herzindagi
hair style with gown in hindi

इवनिंग पार्टी में गाउन के साथ बालों को इस तरह करें स्टाइल, निखर जाएगा आपका रूप

इवनिंग पार्टी में अगर आप गाउन कैरी कर रही हैं तो उसके साथ इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-09-06, 15:04 IST

इवनिंग पार्टी के लिए अगर तैयार होना हो, तो यकीनन गाउन कैरी करना एक अच्छा ऑप्शन है। यह आपके लुक को बेहद खास बनाता है। साथ ही साथ इससे आप बेहद ही ग्रेसफुली खुद को कैरी कर पाती हैं। इतना ही नहीं, आप ओकेजन को ध्यान में रखकर डिफरेंट कलर्स से लेकर स्टाइल व पैटर्न आदि को फॉलो कर सकती हैं। हालांकि, केवल गाउन कैरी करने से ही आपको एक बेहतरीन लुक नहीं मिलता, बल्कि जरूरी है कि आप उसके साथ अपनी स्टाइलिंग पर भी पूरा फोकस करें।

अमूमन महिलाएं इवनिंग पार्टी के लिए गाउन तो सलेक्ट कर लेती हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि वह इसके साथ अपने बालों को किस तरह स्टाइल करें। दरअसल, आपके गाउन का लुक तभी एन्हॉन्स होता है, जब आपके हेयरस्टाइल भी उसी के अकार्डिंग बनाया हो। वैसे अगर आप गाउन में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो आप एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग हेयरस्टाइल्स बना सकती हैं और अपने लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन हेयरस्टाइल्स के बारे में-

मैसी बन लुक

mesi ban look

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसमें आपका लुक कभी फेल नहीं होता। अगर आपको ओपन हेयर लुक रखना अच्छा नहीं लगता या फिर आपको बालों को मैनेज करने में परेशानी होती है तो ऐसे में आप मैसी बन लुक क्रिएट कर सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि आप बालों को कॉम्ब करके पीछे बन बनाएं और फिर फ्रंट से बालों को हल्का मैसी लुक दें।

वन शोल्डर ओपन वेव्स लुक

one shoulder look

अगर आप एक सिंपल लेकिन बेहद ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप साइड पार्टिंग ओपन वेव्स लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर उसे वन शोल्डर पर कैरी करें। अब आप कर्लर या स्ट्रेटनर की मदद से बालों को वेव्स लुक दें। आखिरी में आप हेयर स्प्रे की मदद से अपने हेयर स्टाइल को सेट करें।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-पति के वार्डरोब में मौजूद इन आउटफिट्स में खुद को ऐसे करें स्टाइल

पोनीटेल विद ब्रेड लुक

ponotal look

आमतौर पर लड़कियां इवनिंग गाउन के साथ ब्रेड लुक कैरी नहीं करना चाहतीं, लेकिन अगर आप इसे खूबसूरती के साथ करती हैं तो आपका लुक निखरता है। आप अपने हेयरस्टाइल में एक ट्विस्ट लाने के लिए पोनीटेल विद ब्रेड लुक कैरी कर सकती हैं। इसके लिए, आपको बस इतना करना है कि आप पहले बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग करें। इसके बाद आप बालों से पोनीटेल बनाएं। अब आप इस पोनीटेल में हेयर एसेसरीज को यूज करें ताकि आपका लुक पार्टी रेडी लगे। इसके बाद, आप इसे ऐसे ही कैरी कर सकती हैं या फिर फिशटेल से फोर ब्रेड हेयर लुक भी बना सकती हैं।

हाई पोनीटेल लुक

high pontal

अगर आप अपने लुक को थोड़ा बोल्ड बनाना चाहती हैं तो ऐसे में हाई पोनीटेल बनाना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। यह एक सिंपल हेयरस्टाइल है, जिसे कोई भी महिला आसानी से बना सकती है। साथ ही साथ आप अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले अपने बालों को कॉम्ब करें। अगर आप अपने बालों को बहुत अधिक स्लीक लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में बालों को स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रेट भी किया जा सकता है। इसके बाद आप बालों में रबर लगाएं। आजकल ऐसी कई हेयर एसेसरीज होती हैं तो खासतौर से हाई पोनीटेल के लिए बनी होती हैं और इसका इस्तेमाल करके आप अपने पोनीटेल को और भी अधिक हाइट दे सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-ओवल है चेहरे की शेप तो आप पर जंचेंगे इस तरह के सनग्लासेस

तो अब आप गाउन के साथ किस हेयरस्टाइल को क्रिएट करना चाहेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Instgram)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।