बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात होती है तो हमारी नजर सबसे पहले उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें उनके लुक्स को देखना काफी पसंद होता है। यही वजह है कि हम उनके आउटफिट्स को देखकर उन्हें रीक्रिएट करने के बारे में सोचते हैं। इसकी वजह से हम उन्हें अपनी तरह देखने लगते हैं। इन दिनों कियारा आडवाणी के लुक्स काफी वायरल हो रहे हैं। इसमे से एक है क्रोसेट ड्रेस लुक। इसमें वो काफी सुंदर नजर आ रही हैं। चलिए आपको बताते हैं इस ड्रेस की क्या है खासियत और किस तरह से कियारा ने इसे स्टाइल किया है।
व्हाइट कलर क्रोसेट ड्रेस को किया स्टाइल
ड्रेस की बात करें तो कियारा हर आउटफिट में स्टाइलिश नजर आती है। इस ड्रेस में भी वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इसमें उन्होंने व्हाइट और गोल्डन एम्ब्राइडरी वर्क वाले आउटफिट को स्टाइल किया है। जिसे फेमस फैशन डिजाइन और इंटरप्योनर मसाबा गुप्ता ने डिजाइन किया है। इसमें बहुत बारीकी का ध्यान रखते हुए एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है। इससे ये ड्रेस सुंदर नजर आ रही है। साथ में उन्होंने प्लेन स्कर्ट और टेल्स लगे दुपट्टे को वियर किया है। इस पूरे आउटफिट में आपका लुक अच्छा नजर आ रहा है।
ड्रेस के साथ स्टाइल की गोल्डन ज्वेलरी
View this post on Instagram
इस ड्रेस में कियारा आडवाणी का लुक काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। इसमें वो सुंदर दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने जो गोल्डन ज्वेलरी को वियर किया है। इससे भी उनका लुक निखरकर आ रहा है। इस तरह की ज्वेलरी एंटिक के साथ-साथ काफी स्टाइलिश लग रही है। साथ ही, आउटफिट के साथ पहनने के बाद एक ग्रेस ऐड कर रही है। हाथों में उन्होंने गोल्डन और सिल्वर दोनों तरह की बैंगल्स को वियर किया है। हाथों में रिंग स्टाइल की है।
इसे भी पढ़ें: Preity Zinta के लुक्स को पार्टी के लिए ट्राई, आउटफिट्स पर डालें नजर
कियारा आडवाणी का मेकअप लुक
इस ड्रेस के कलर और वर्क को ध्यान में रखते हुए मेकअप लुक को सिंपल रखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक सटल नजर आ रहा है। काजल और लाइनर से आंखों को हाइलाइट किया गया है। लिपस्टिक को न्यूड शेड में चूज किया है। हल्का ब्लश लगाकर मेकअप को कंप्लीट किया है। इससे लुक और भी ज्यादा सुंदर नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ें:Style DIY: आलिया भट्ट की व्हाइट साड़ी को घर पर करें डिजाइन, श्वेता महादिक से जानें तरीका
इस तरह से कियारा आडवाणी का लुक ग्लैमरस के साथ-साथ खूबसूरत लग रहा है। साथ ही, वो सबसे अलग नजर आ रही हैं। आप भी चाहें तो इससे मिलती-जुलती ड्रेस को वियर करके लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram/ Kiara advani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों