Mehndi Designs for Teej: कैरी मेहंदी की ये 5 डिजाइंस दिल चुरा लेंगी आपका, इस हरियाली तीज जरूर ट्राई करें

अगर आप भी हरियाली तीज 2025 के लिए ऐसी कैरी मेहंदी डिजा इंस की तलाश में हैं जो न केवल आकर्षक हों बल्कि लगाने में भी आसान हों, तो एक बार लेख में दिखाए गए डिजाइंस देख लें। 
hariyali teej mehendi designs

सावन आते ही महिलाओं को इंतजार रहता है हरियाली तीज के त्‍योहार का क्‍योंकि इस त्‍योहार पर हाथों में खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस लगाने का अवसर जो मिलता है। इसलिए आज हम आपको कैरी मेहंदी डिजाइंस की कुछ ऐसी तस्‍वीरें दिखाएंगे, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन डिजाइंस को हाथों पर लगाने में बहुत ज्‍यादा वक्‍त भी नहीं लगेगा क्‍योंकि यह बहुत ही सरल डिजाइंस हैं। आपके हाथ लंबे हों या फिर छोटें, हर तरह के हाथों पर यह डिजाइंस खूबस जंचेंगी। तो चलिए अगर आप भी हरियाली तीज पर हाथों में मेहंदी लगाने के लिए डिजाइंस तलाश रही हैं, तो एक नजर लेख में दी गई तस्‍वीरों पर जरूर डालें।

हाईलाइट्स

1- केरी और झूमर मेहंदी डिजाइंस

2- बॉर्डर कैरी मेहंदी डिजाइंस

3- शंख और कैरी मेहंदी डिजाइन

4- मोर और कैरी मेहंदी डिजाइन

5- जाल और कैरी मेहंदी डिजाइन

6- अरेबिक कैरी मेहंदी डिजाइन

7-चेन और कैरी मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज के लिए 5 कैरी मेहंदी डिजाइंस

कैरी मेहंदी एक ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन है, जिसके बिना मेहंदी की सुंदरता फीकी पड़ जाती है। आप इसे किसी भी तरह के मेहंदी डिजाइन के साथ क्‍लब कर सकती हैं और अपनी मेहंदी डिजाइन में बेमिसाल खूबसूरती जोड़ सकती है। चलिए हम आपको कुछ बेइंतहा सुंदर कैरी मेंहदी डिजाइंस दिखाते हैं-

कैरी और झूमर मेहंदी डिजाइंस

झूमर की डिजाइन आजकल मेहंदी में खूब चल रही है और इससे मेहंदी को और भी ज्‍यादा खूबसूरत टच दिया जा सकता है। खासतौर पर अगर आप कैरी के नीचे एक सुंदर सा आर्टिस्टिक झूमर बनाती हैं, तो यह आपने-आप एक कंप्‍लीट डिजाइन तैयार करता है।

jhumar keri mehndi

बॉर्डर कैरी मेहंदी डिजाइंस

आप बारीक डेकोरेटिव आर्ट का इस्‍तेमाल कर एक सुंदर सा बॉर्डर बनाएं और उसके ऊपर कैरी की बेल बनाएं या मोटिफ, फिर आप उसे अंदर ही अंदर तरह-तरह की डिजाइंस से भरते जाएं, इससे कैरी डिजाइन से भर जाएगी। आपके हाथ ज्‍यादा भरे-भरे नजर आएंगे।

border keri mehndi

शंख और कैरी मेहंदी डिजाइन

अगर आप हाथों को कम समय और मेहनत में मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन से भरना चाहती हैं, तो आप कैरी के साथ शंख की डिजाइन बना सकती हैं। इस तरह की मेहंदी दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। इससे आपके हाथ भी भरे-भरे नजर आते हैं और इस तरह की डिजाइन आप हाथों के आगे और पीछे दोनों साइड लगा सकती हैं।

8f286c785b486ed7359e283ddf298f93

मोर और कैरी मेहंदी डिजाइन

सावन के महीने में मेहंदी लगाने का क्रेज तो हर महिला को होता है और जब बात ट्रेडिशनल स्‍टाइल वाली मेहंदी डिजाइन की होती है, तो उसमें मोर का होना जरूरी होता है। मोर डिजाइन के साथ कैरी की आकृतियां बहुत ज्‍यादा खूबसूरत लगती हैं और इनसे हाथ भी भरे-भरे लगते हैं। अगर आप इस मेहंदी डिजाइन को और भी ज्‍यादा भरा-भरा दिखाना चाहती हैं, तो आप इसके साथ लताएं और पराग आदि भी बना सकती हैं।

new mehndi designs pics

जाल और कैरी मेहंदी

कैरी के साथ आप जाल की डिजाइन बनाकर भी मेहंदी को खूबसूरत अंदाज दे सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइन कम समय और मेहनत में लग जाती है और सावन के त्‍योहारों पर यह बहुत खूबसूरत लगती हैं। आप इस तरह की मेहंदी डिजाइंस को हाथों के फ्रंट साइड पर लगाएंगी तो यह दिखने में बहुत ही अच्‍छी लगेगी।

इसे जरूर पढ़ें-Arabic Mehndi Designs for Sawan 2025: लंबे हों या छोटे हाथ, अरेबिक मेहंदी की ये डिजाइंस सावन में लगा देंगी आग

hariyali teej ki mehndi

अरेबिक कैरी मेहंदी डिजाइन

अरेबिक कैरी मेहंदी डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगती है। दिखने में भी य हबुत खूबसूरत लगती है। आप इस तरह की मेहंदी हाथों पर डायगनली लगा सकती हैं। इसमें कैरी, फूल, लताएं और पराग आदि बनाकर मेहंदी को सजा-संवार सकती हैं। अरेबिक कैरी मेहंदी डिजाइन को आप हाथों के बैक साइड पर भी लगा सकती हैं।

hariyali teej mehendi designs

चेन और कैरी मेहंदी डिजाइन

चेन मेहंदी डिजाइंस के साथ भी आप कैरी बना सकती हैं। इस तरह की मेहंदी डिजाइन हाथों की बैक साइड पर ज्‍यादा अच्‍छी लगती है। इसमें कैरी की बेल बना दीजिए और फिर इसे चेन से जोड़ दीजिए। इस तरह की मेहंदी आपके हाथों को भरा-भरा तो नहीं दिखाएगी, मगर जो भी देखेगा उसकी नजर एक बार आपकी मेहंदी डिजाइन पर जरूर टिक जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें-Quick Mehndi Designs: 10 मिनट में लगाएं 10+ सरल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस देखें तस्‍वीरें

mehendi ki designs

तो हरियाली तजी पर ऊपर दिखाई गई कोई मेहंदी डिजाइन में से अपने लिए चुने और सहेलियों से तारीफें सुनें। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी मेहंदी डिजाइन से जुड़े लेख पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिदंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP