बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी लाइम लाइट में हैं। लाइम लाइट में होने की वजह उनकी फिल्म मणिकर्णिका तो है ही साथ ही वह आजकल अपने लुक पर काफी ध्यान दे रही हैं और पार्टी से लेकर एअरपोर्ट तक में साड़ियों मे दिखाई दे रही हैं। वैसे कंगना फैशन के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। वेस्टर्न आउटफिट्स हों या फिर ट्रेडिशनल। सभी में कंगना बहुत ही ब्यूटिफुल दिखती हैं। अगर आपको भी कंगना का स्टाइल पसंद आता है तो इस फेस्टिवल सीजन आप भी कंगना के साड़ी लुक को फॉलो कर सकती हैं।
कंगना का कांजीवरम लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में कांजीवरम साड़ी पहने का क्रेज काफी पुराना है। कांजीवरम साड़ी का फैशन बॉलीवुड में हर वक्त छाया रहता है। कुछ एक्ट्रेसेस तो कई अवसरों में कांजीवरम साड़ी में नजर आती हैं। इस फैशन से कंगना भी खुद को दूर नहीं रख पाई हैं। एक ईवेंट में कंगना ने फैशन डिजाइनर सभ्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई बॉटल ग्रीन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ कंगना ब्रोकेड से तैयार किया गया रस्ट रेड कलर का ब्लाउज पहना था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कंगना ने सभ्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई ज्वेलरी भी पहनी थी। इस साड़ी में कंगना काफी एलिगेंट नजर आ रही थीं। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन कांजीवरम साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो एक बार कंगना के लुक्स पर जरूर गौर फरमाएं।
गोल्डन कांजीवरम साड़ी
कंगना रनौत फैशन डिजइनर सभ्यसाची मुखर्जी के डिजाइंस को काफी पसंद करती हैं और हर खास अवसर पर उनके किसी कलेक्शन से अपने लिए आउटफिट चुनती हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में भी कंगना ने सभ्यसाची मुखर्जी के कांजीवरम साडि़यों के कलेक्शन से अपने लिए गोल्डन कांजीवरम साड़ी चुनी थी। इतना ही नहीं कंगना ने सभ्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की ज्वेलरी भी पहनी थी। इस साड़ी के साथ कंगना ने बोट नेक फुलस्लीव्स ब्लाउज पहना था जो उनके साड़ी लुक को बेहद स्टाइलिश बना रहा था। दशहरा, धनतेरस और दीवाली जैसे फेस्टिवल में आप भी कंगना के इस लुक को खुद पर आजमा सकती हैं।
ब्लैक पोलका डॉट साड़ी
वैसे तो बॉलीवुड में बहुत साड़ी एक्ट्रेसेस हैं जो साड़ी के ट्रेडी ड्रैपिंग स्टाइल को लेकर पॉपुलर हैं। मगर, कंगना का अंदाज अलग है। किस अवसर पर उन्हें साड़ी को किस तरह से ड्रैप करना है। यह उन्हें बखूबी पता है। बीते दिनों राइजिंग इंडिया सब्मिट में कंगना ने एक बार फिर फैशन डिजाइनर सभ्यसाची मुखर्जी की डिजाइनजर साड़ी को चुना मगर इस बार कंगना की च्वॉइज कुछ लग थी। इस बार कंगना ने ब्लैक और गोल्ड पोलका डॉट और प्रिंटेड बॉर्डर वाली शिफॉन साड़ी को अपने लिए चुना। कंगना ने इस साड़ी चाइनीज कॉलर वालें फ्लोरल ब्लाउज के साथ कल्ब किया और साथ सभ्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन बेल्ट को भी पेअरअप किया। कंगना का यह लुक बेहद कैजुअल था। फेस्टिव सीजन में अगर आप डे पार्टी में जा रही हैं तो आप इस तरह से साड़ी को ड्रैप कर सकती हैं।
Read More:कंगना के ये वीडियो देख आप भी जान जाएंगी उनके सेक्सी फिगर का राज
वेर्स्टन फ्यूजन साड़ी
अगर आपको आउटफिट्स में वेस्टर्न और ट्रेडिशनल इंफ्लूएंस का पर्फेक्ट ब्लेंड सीखना है तो आपको यह कंगना रनौत से सीखना चाहिए। एक रिसेपशन पार्टी में कंगना ने ऐसे ही अवतर में नजर आईं जिसे वेर्स्टन फ्यूजन साड़ी का नाम दिया जा सकता है। रिसेपशन में कंगना ने फैशन डिजाइनर स्वाति एंड सुनैना द्वारा डिजाइन की हुई ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन ब्लॉक्स और गोल्डन बॉर्डर था। इस साड़ी को कंगना ने केयरफ्री स्टाइल में ड्रैप किया था। साड़ी के साथ कंगना ने टी-शर्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ रफल्ड स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था जो उनको प्रॉपर इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक दे रहा है। अगर फेस्टिव सीजन में आप भी कंगना जैसा फ्यूजन लुक चाहती हैं तो इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
फेरीटेल साड़ी लुक
कंगना कभी भी नए फैशन ट्रेंड को खुद पर आजमाने से डरती नहीं हैं। हालही में कंगना ने फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे की फेरीटेल कलेक्शन से पउडर ब्लू कलर की साड़ी चुनी और एक ईवेंट पर पहनी इस साड़ी बेहद एलीगेंट तरीके से फ्लोरल डिटेलिंग की गई थी। यह डीटेलिंग पेल यलो और ग्रनी फ्लोरल थ्रेड वर्क की तरह थी। इस साड़ी के साथ कंगना ने सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज क्लब किया था। इतना ही नहीं साड़ के साथ कंगना ने अनमोल ज्वेलर्स का डायमंड नेकलेस भी पहना था जो उनके लुक में एक्सट्रा प्रिंसेस स्पार्कल एड ओन कर रहा था। आप भी कंगना के इस लुक को इस फेस्टिवल सीजन खुद पर आजमा सकती हैं।
हैंडवोवन साड़ी
सोनम कपूर की शादी में भी कंगना बेहद एलिगेंट लुक में नजर आई थीं। सोनम कपूर के वेडिंग रिसेपशन में फैशन डिजाइननर गोरांग शाह की डिजाइन की हई डस्टी पिंक कलर और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी। यह साड़ी कंगना को उनकी बहन रंगोली ने गिफ्ट की थी। इस साड़ी के साथ कंगना ने चोकर पहना था जो उन्हें बेहद ब्यूटिफुल लुक दे रहा था।
अगर आपको कंगना रनौत के साड़ी लुक पसंद आए हैं तो आप भी उनकी तरह खुद को इस फेस्टिवल सीजन ड्रेसअप कर सकती हैं। यह आपको ब्यूटिफुल और स्टाइलिश दोनों लुक देंगें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों