Kajari Teej 2024 Suit Fashion: कजरी तीज के दिन पहनने के लिए बेस्ट हैं ये सलवार-सूट, देखें तस्वीरें

Suit Designs 2024: सूट के किसी भी डिजाइन को चुनने से पहले आप लेटेस्ट चलन को समझें और अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही स्टाइलिंग करें।

 
kajari teej  salwar suit designs

सूट-सलवार पहनना हम सभी को पसंद होता है। देखने में हैवी और स्टाइलिश लुक देने वाले सलवार-सूट असल में कम्फ़र्टेबल होते हैं। इसमें आपको कई सारे स्टाइल्स और डिजाइंस की कलेक्शन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन देखने को मिल जाएगी।

multi colour suits ()

ऐसे में तीज-त्योहार जैसे कजरी तीज आने वाली है। तो आइये देखते हैं कुछ खास सलवार-सूट के डिजाइंस जिन्हें आप कजरी तीज के व्रत के समय पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

लहरिया सूट डिजाइन (Leheriya Suit Designs)

Leheriya Suit Designs

रंग-बिरंगे सूट पहनना पसंद है तो लहरिया डिजाइन में मल्टी-कलर के सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे। इसमें आपको चुनरी और कॉटन के फैब्रिक भी मिल जाएंगे। इसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाकर भी सिल्वा सकती हैं। इस तरह के सूट आप मम्मी की पुरानी साड़ी की मदद से भी बनवा सकती हैं। नेकलाइन को फैंसी बनाने के लिए लेस की मदद लें।

Leheriya Suit fashion

इसे भी पढ़ें:Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

चिकनकारी सूट डिजाइन (Chikankari Suit Designs)

Chikankari Suit Designs ()

देखने में यह काफी सोबर लुक देने में मदद करता है। इस तरह के सूट आपको सबसे ज्यादा लखनऊ में देखने को मिल जाएंगे। वहीं आजकल आलिया और नायरा कट में इस तरह के रेडीमेड डिजाइन के सलवार-सूट आपको लगभग 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करके आप अपने लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं।

Chikankari Suit Designइसे भी पढ़ें:Button Designs: प्लेन कुर्ती से लेकर सलवार-सूट को फैंसी बनाने में मदद करेंगे स्टोन वाले बटन के ये नए डिजाइंस

कलीदार सूट डिजाइन (Kalidar Suit Designs)

Kalidar Suit Designs

कलीदार में आपको अनारकली, अंगरखा, जैकेट स्टाइल और पेप्लम टॉप स्टाइल जैसे कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो इस तरह के सलवार-सूट के साथ में दुपट्टा न भी स्टाइल करें तो भी आपका लुक कम्प्लीट ही नजर आएगा। इस तरह के सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी से लेकर शरारा या स्ट्रैट पैन्ट्स को पहन सकती हैं।

Kalidar Suit Design ()

अगर आपको सूट के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: peachmode, ajio, the beauty queen, dress me royal, tata cliq,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP