साउथ इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो न सिर्फ एक्टिंग से बल्कि अपने स्टाइलिश अंदाज से भी आए दिन चर्चा में छाई रहती हैं। ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस स्टाइल के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। सोशल मीडिया पर इन एक्ट्रेसेस के लुक और स्टाइल को लोग खूब पसंद करते हैं। खास बात है कि ये एक्ट्रेसेस मॉर्डन लुक के साथ-साथ ट्रैडिशनल लुक को भी शानदार तरीके से कैरी करती हैं। इन एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश अंदाज को आप भी फॉलो कर सकती हैं।
काजल अग्रवाल
साउथ की टॉप एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ काजल बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनके स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस मॉर्डन के साथ-साथ ट्रैडिशनल लुक में भी काफी स्टाइलिश नजर आती हैं। काजल साउथ इंडस्ट्री में अपने यूनीक सेंस ऑफ स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, खास बात है कि एक्ट्रेस किसी भी आउटफिट में जँचती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इनकी काफी फैन फॉलोइंग है। वह अपने फैंस के लिए अक्सर फोटोज, वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश फैशन और स्टाइल के मामले में आगे रहती हैं। यही वजह है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए अक्सर खूबसूरत लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ज्यादातर एथिनिक लुक में नजर आती हैं। कभी साड़ी तो कभी सलवार सूट में एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती रहती हैं। उनकी तस्वीरें देख आप अंदाजा लगा सकती हैं कि एक्ट्रेस को एथिनिक लुक को स्टाइलिश तरीके से कैरी करना बखूबी आता है।
तृषा कृष्णन
साउथ की यह पॉपुलर एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी तस्वीरें देखें तो अंदाजा लगा सकती हैं कि एक्ट्रेस को हर स्टाइल के आउटफिट को ट्राई करना अच्छा लगता है। कैजुअल वियर हो या फिर नॉर्मल जींस-टॉप एक्ट्रेस उसे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। अपनी इन्हीं खूबसूरत अदाओं की वजह से वो अपने फैंस का दिल आसानी से जीत लेती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:फ्लोरल लहंगा देगा आपको डिफ्रेंट लुक, जानें स्टाइल करने का सही तरीका
नयनतारा
नयनतारा साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं। फैंस पर्दे पर उनके डिसेंट फैशन के काफी दीवाने हैं। नयनतारा ट्रैडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न लुक में भी बेहद आकर्षक और स्टाइलिश नजर आती हैं। नयनतारा को सोबर मेकअप और कर्ल हेयरस्टाइल काफी पसंद है। सोशल मीडिया पर शेयर उनकी तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकती हैं। एक्ट्रेस अपने आउटफिट के साथ एक्सेसरीज में ज्वैलरी काफी स्पेशल रखना पसंद करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Latest Earring Designs : अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल करें हिना खान की 10 ईयररिंग डिजाइन
तमन्ना भाटिया
साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी तमन्ना भाटिया अपने फैशन और स्टाइल को लेकर काफी सजग रहती हैं। तमन्ना इंडियन हो या वेस्टर्न सभी आउटफिट में बहुत सुन्दर दिखती है। एयरपोर्ट लुक हो या फिर कोई इवेंट एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिश स्टेटमेंट की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं।
यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। एंटरटेनमेंट से जुड़ी और भी रोचक खबरें पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।