आइए जानते हैं कितना वॉव है जैसमीन कौर की नोना कलेक्शन

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-09, 16:28 IST

इंटरनेट पर वायरल जैस्मीन कौर कपड़ों का बिजनेस करती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं कि उनके आउटफिट्स के कलेक्शन कितने अच्छे होते हैं। 

decoding jasmeen kaur nona collection in hindi
decoding jasmeen kaur nona collection in hindi

'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव', स्टेटमेंट सुनते ही दिमाग में एक आवाज सुनाई दे रही है, तो यकीनन आप भी इंस्टाग्राम के चुंगल में फंस चुके हैं। यह डायलॉग इतना फेमस हो गया है कि आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्रिटी तक, हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है।

इस बात का किसी को पता नहीं होता कि कब-कौन सी चीज ट्रेंड करने लगे। यह रील डिजाइनर और बिजनेस वुमेन जैसमीन कौर की है। जैसमीन कौर फतेह नगर, जेल रोड इलाके में स्थित मॉड कट स्टूडियो में आपको इतने रंग-बिरंगे कपड़े मिलेंगे, जिसकी कोई सीमा नहीं है।

उनके स्टोर में आपको आउटफिट्स में लड्डू के जैसे पीले रंग से लेकर सीमेंट रंग तक के कपड़े मिल जाएंगे। जैसमीन ने दुनिया को पैनटोन दिया है। क्या सच में जैसमीन कौर के स्टूडियो में बेहतरीन कपड़े मिलते हैं? चलिए डीकोड करते हैं कपड़ों के प्राइस से लेकर वैरायटी तक।

जैस्मीन कौर का नोना क्लेक्शन

आजकल इंस्टाग्राम फीड में केवल जैस्मीन कौर की है वीडियो देखने को मिल रही है। केवल कलर्स की वैरायटी नहीं बल्कि आपको कपड़ों में सारे साइज मिल जाएंगे। साइज ऐसे की भारत में बच्चे से लेकर बूढ़े तक, सभी के लिए पहनने के लिए कुछ न कुछ है।

प्लेन पश्मीना टील ब्लू कुर्ता सेट

jasmeen kaur suit collection

यह ब्लू कलर का पश्मीना कुर्ता सेट आपकी बहन, भाभी और चाची सभी के लिए बेस्ट है। इस कुर्ती में चाइनीज कॉलर बना है, जिस पर एमब्रॉयडरी की गई है। कुर्ता लंबी लाइन सिल्हूट वाला है, जो पैरों तक लंबा है।

इस पश्मीना कुर्ती के साथ मैचिंग ब्लॉक कलर की पैंट स्टाइल ट्राउजर है, जिसके साथ कॉन्ट्रास्ट बीज कलर का दुपट्टा भी है। यह दुपट्टा बेहद सुंदर है, जिस पर हैंडीक्राफ्ट स्टाइल में एम्ब्रॉयडरी हुई है।

इसे भी पढ़ें:स्टनिंग दिखने के लिए सेलेब्रिटीज़ के इन टू पीस ड्रेसेस से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

रेट्रो पोल्का डॉट डबल ब्रेस्टेड और ब्लैक ट्राउजर लुक

jasmeen kaur outfit collection

यह आउटफिट भी जैसमीन कौर के नोना कलेक्शन का हिस्सा है। यह आउटफिट डिस्को और रेट्रो थीम लुक देता है। ब्लैक शर्ट के साथ बूट कट ट्राउजर है। इसके साथ, पॉपिंग डबल ब्रेस्टेड ब्लेज़र सेट है। यह स्लीवलेस है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि जैसमीन कौर के ये कलेक्शन एक दम नोना है। आप ऐसे आउटफिट को पहन किसी रॉकिंग स्टार से कम नहीं लगेंगी।

इसे भी पढ़ें:Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत

स्वैन टू पीस सेट

टू पीस सेट फैशन ट्रेंड में है, लेकिन जैसमीन कौर के पास टू पीस के ऐसे कलेक्शन हैं, जिसे पहन आप किसी हसंनी से कम नहीं लगेंगी। जैसमीन कौर का यह ब्लैक टू पीस सेट,जिस पर स्वैन बना हुआ है। आप एयर पोर्ट लुक के लिए इस चमकीले टू पीस सेट को पहन सकती हैं।

क्या आपको भी जैस्मीन का आउटफिट क्लेक्शन वॉव लगा? अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP