herzindagi
how to style jhoomar with dresses

झूमर को इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ करें कैरी, नहीं हटेंगी लोगों की नजरें 

आप आप अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए झूमर के साथ इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को वियर कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-01-05, 13:02 IST

भारत में शादी के गहने दुल्हन की पोशाक का एक अभिन्न अंग है। दुल्हन के श्रृंगार के लिए बाजार में बहुत सारे गहने मिल जाते हैं लेकिन कुछ गहने ऐसे भी होते हैं, जिनके बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। झूमर भी ऐसा ही एक गहना होता है। दुल्हन के केवल सिर पर एक झूमर लगा लेने भर से चेहरे पर रौनक आ जाती है। बाजार में भी आपको तरह-तरह की डिजाइन और पैटर्न वाले झूमर मिल जाएंगे।

खासतौर पर आजकल बाजार में हैवी डिजाइन वाले झूमर की भरमार है और महिलाओं के बीच भी उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन यह कतई जरूरी नहीं है कि झूमर केवल दुल्हन की पहनें। आप भी इसे कई ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ पहन सकती हैं। जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रेडिशनल ड्रेसेस के आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप झूमर के साथ वियर कर सकती हैं।

शरारा सूट और झूमर

Styling tips of jhoomar

आप झूमर को शरारा सूट के साथ पहन सकती हैं। क्योंकि इन दिनों शरारा सूटकाफी ट्रेंड में है क्योंकि यह जितने एथनिक वियर देखने में ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी होते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह एक ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप झूमर को कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में कई तरह के झूमर के कई तरह डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। इसे डिफरेंट लुक देने के लिए आप साइड में झूमर को स्टाइलिश तरीके से वियर कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-5 मांग टीका डिजाइन्स जो दुल्हन को देंगे Minimalistic लुक

साड़ी और झूमर

Saree with jhoomar

जब भी हम ट्रेडिशनल लुक या परिधान की बात करते हैं, ओ उसमें साड़ी जरूर शामिल की जाती है। क्योंकि साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हर उम्र की महिलाएं आसानी से पहन सकती हैं। क्योंकि साड़ी में महिलाएं इतनी सुंदर लगती हैं कि हर किसी का ध्यान उनकी ओर जाता है। लेकिन अगर आप अपने लुक को और ट्रेडिशनल बनाना चाहती हैं, तो आप साड़ी के साथ चूड़ियां, झूमर और खूबसूरत-सा हेयरस्टाइल बना सकती हैं। (अपने रिसेप्शन में आजमाएं कुछ अलग तरह की हेयरस्टाइल) इसलिए बाजार में आपको साड़ी की कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी जैसे गुजराती, राजस्थानी साड़ियां आदि। बेहतर होगा कि आप झूमर के लहंगा साड़ी के साथ कैरी करें।

यह विडियो भी देखें

लहंगा और झूमर

Sharara suit and jhoomar

बाजार में झूमर कई तरह के मिलते हैं, जैसे आपको बड़े और जाली टाइप में झूमर आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे लहंगे के साथ पहन सकती हैं। लहंगा एक ऐसा परिधान है, जिसे हर उम्र की महिलाएं बेझिझक आसानी से पहन सकती हैं। आप इसे वेडिंग से लेकर पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। बहुत-सी महिलाओं को सिंपल लहंगे के साथ मल्टी कलर का ब्लाउज पसंद होता है, तो कुछ महिलाएं लहंगे के साथ ज्वेलरी पहनती हैं। अगर आप लहंगे के साथ कुछ स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाने की सोच रही हैं, तो आप इसके साथ चैन वाला झूमर कैरी कर सकती हैं।

पंजाबी सूट और झूमर

How to style jhoomar with punjabi suit

पंजाबी सूट, हाथों में चूड़ियां, फ्रेंच चोटी और साइड में लगा हुआ झूमर आपके लिए एकदम परफेक्ट लुक है। हालांकि, पंजाबी सूट के साथ छोटा और सिंपल झूमर अच्छा लगेगा। (हर मौके पर जचते हैं ये 5 पंजाबी सूट) आपको बाजार में कई तरह के झूमर मिल जाएंगे जैसे सिल्वर झूमर, कुंदन के झूमर, चीन झूमर आदि। आप झूमर का डिजाइन अपने सूट के हिसाब से सिलेक्ट कर सकती हैं। यकीनन आपका यह लुक सबको हैरान कर देगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-ट्रेडिशनल ड्रेस पर स्टाइल करें ये डिफरेंट टीका, लगेंगी स्टाइलिश

इसके अलावा, आप झूमर को अनारकली सूट या फिर लहंगा साड़ी के के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram andpinterest, Google)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।