herzindagi
image

रैंप पर उतरीं जाह्नवी कपूर तो थमीं सासें! India Couture Week 2025 में बिखेरा खूबसूरती का नया अंदाज

इंडियन कल्चर वीक 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है।
Editorial
Updated:- 2025-07-30, 14:35 IST

इंडियन कल्चर वीक 2025 जिसे भारतीय फैशन की शान भी कहा जाता है। इस फैशन शो में कई बॉलीवुड हस्तियां ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है। हाल ही में इंडियन कल्चर वीक 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है। उन्होंने इस फैशन शो के दौरान फैशन डिजाइनर जयंती रेड्डी के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक करते हुए अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है।

जाह्नवी कपूर का इंडियन कल्चर वीक 2025 लुक

बात करें जानवी कपूर के पहनावे कि, तो उन्होंने रैंप पर लाइट पिंक पेस्टल कलर का लहंगा पहना था। एक्ट्रेस ने खूबसूरत स्कर्ट के साथ मोती से सजा स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी शामिल किया था। जाह्नवी ने इस फैशन शो के दौरान अपना टोंट फिगर प्लांट किया था, उनके लहंगे की फिटिंग मरमेड जैसी थी, जो उनके लुक को और शानदार बनाने में मदद कर रही थी। 

2 - 2025-07-30T142520.335

जाह्नवी ने किया नेट का मुलायम दुपट्टा शामिल

जाह्नवी कपूर ने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नेट का मुलायम दुपट्टा भी इस लहंगे के साथ शामिल किया था। दुपट्टे पर सीक्वेंस की हल्की कढ़ाई की गई थी, जो उनके लुक को बेहतर बनाने में मदद कर रही थी। उनका यह इंडियन कल्चर वीक 2025 का लुक ग्लैम और ग्रेस का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन था। 

ये भी पढ़ें: Pastel Color Saree Designs: हर फंक्शन में काम आएगी ये 4 तरह की पेस्टल कलर साड़ी, दिखेंगी भीड़ से हटके

यह विडियो भी देखें

जाह्नवी कपूर की एक्सेसरीज

बात करें ऐक्ट्रेस के एक्सेसरीज कि, तो उन्होंने इस लहंगे के साथ खूबसूरत फ्लोरल चौकोर और मैचिंग इयररिंग्स शामिल की थी। हाथ में काला धागा और उंगली में ग्रीन स्टोन फिंगर रिंग पहनी हुई थी। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था। अगर आप भी उनकी तरह अपने लुक को गॉर्जियस बनाना चाहती हैं, तो इस तरह के लहंगे की डुप्लीकेट कॉपी को ऑनलाइन खरीद सकती है या बाजार से कपड़ा लाकर बनवा सकती हैं। 

1 - 2025-07-30T142522.302

ये भी पढ़ें:  ब्लाउज के साथ अब साड़ी-लहंगा नहीं, ट्राई करें राधिका मर्चेंट जैसा ये प्लाजो लुक, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/janhvikapoor/jayantireddylabel

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।