जैकलिन फर्नांडीस के स्टाइलिश साड़ी लुक्स देख आप भी हो जाएंगी फिदा

Jacqueline Fernandez Stylish Saree Looks: स्टाइलिश दिखने के लिए आपको स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना चाहिए और इसके लिए आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की भी पूरी जानकारी रखें।

jacqueline fernandez saree looks hindi

साड़ी फैशन तो एवरग्रीन है और इसे तरह-तरह से स्टाइल करना भी हमें बेहद पसंद होता है। अक्सर स्टाइलिश दिखने के लिए हम और आप कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के लेटेस्ट आउटफिट को रीक्रिएट करते हैं और उसे अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइल भी करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है।

बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस की करें तो आजकल जैकलिन फर्नांडीस के पहनी साड़ी लुक्स उनके फैंस काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। अगर आप भी जैकलिन की तरह खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं जैकलिन के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिसे आप भी कर सकती हैं बेहद आसानी से रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक दिखे मॉडर्न और बोल्ड।

थ्रेड वर्क साड़ी में जैकलिन फर्नांडीस

इस खूबसूरत कढ़ाई वाली साड़ी को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस खूबसूरत साड़ी के साथ आप पोटली बैग को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

फ्रिल साड़ी में जैकलिन फर्नांडीस

Jacqueline wearing frill saree

इस फ्रिल साड़ी को डिजाइनर महिमा महाजन डिजाइनर द्वारा किया गया है। हाल ही में जैकलिन ने यह साड़ी एक इवेंट के लिए कैरी की थी। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको रेडी-टू-वियर यानी रेडीमेड भी मिल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं और चाहे तो मेसी लुक वाला बन हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी को आप मिनिमल ही रखें ताकि आपका लुक क्लासी और मॉडर्न नजर आए। इसके अलावा अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर नेकलाइन में ब्लाउज का डिजाइन बनवा सकती हैं। (नेट साड़ी के नए डिजाइंस)

ऑर्गेंजा साड़ी में जैकलिन फर्नांडीस

jacqueline wearing organza saree

एक्ट्रेस की पहनी यह साड़ी डिजाइनर पल्लवी जयपुर द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती यह साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप ब्लाउज के लिए मल्टी-कलर के अलावा गोल्डन कलर के गोटा-पट्टी लैस डिजाइन वाले ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आपके कंधे भारी हैं तो आप फुल स्लीव्स ब्लाउज को चुन सकती हैं और उसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप स्लीव्स के बॉर्डर पर चौड़े डिजाइन में गोटा-पट्टी लैस का इस्तेमाल कर सकती हैं।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

इसे भी पढ़ें :चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें

HZ Tip : इस तरह की हैवी वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप केवल हैवी इयररिंग्स को कैरी करें। साथ ही बालों के लिए आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। इसके अलावा आप मेकअप के लिए ड्युई बेस चुन सकती हैं और ऐसी साड़ी लुक को क्लासी बनाने के लिए आप मेकअप को सटल ही रखें।

इसी के साथ दिखाए गए ये जैकलिन फर्नांडीस के स्टाइलिश साड़ी लुक्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP