शिमर और स्पार्कल कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होती। फिर चाहे बात मेकअप की हो या आउटफिट की, शिमर स्टाइल को काफी पसंद किया जाता है। अगर आपका आउटफिट थोड़ा भी शिमरी होता है तो इससे खुद ब खुद आपके स्टाइल में चार-चांद लग जाते हैं और वह पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट बन जाता है। लेकिन शिमरी आउटफिट को थोड़ा स्मार्टली सलेक्ट और कैरी करना चाहिए। अगर आप इसे सलेक्ट करने में गलती कर देती हैं तो आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- माधुरी दीक्षित की इन 5 खूबसूरत इयरिंग्स से लीजिए इंस्पिरेशन
अगर आप भी किसी पार्टी में जा रही हैं और कुछ शिमरी पहनने का मन बना रही हैं तो पहले इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के शिमरी स्टाइल पर नजर डालें। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अक्सर शिमरी लुक में नजर आती हैं और उनका स्टाइल काफी अट्रैक्टिव होता है। अगर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि शिमरी लुक में आप क्या पहनें तो उनके लुक्स से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का स्टाइलिंग सेंस जबरदस्त है और यह इस आउटफिट में साफतौर पर दिखाई दे रहा है। इस आउटफिट में शिल्पा ने ग्लैमर के साथ-साथ शिमर को बैलेंस करके पहना है। इस लुक में शिल्पा ने foreveruniqueofficial ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। इस सिल्वर मैटेलिक टोन गाउन में फुल स्लीव्स और थाई हाई स्लिट है। अगर आप किसी ईवनिंग पार्टी या कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं तो शिल्पा के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
जाह्नवी कपूर
अगर आप यंग गर्ल है और स्पार्कल के जरिए अपने स्टाइल में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर के इस स्टाइल से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में जाह्नवी ने रेड कलर का आउटफिट पहना है। इस वन स्लीव्स ड्रेस के साथ जाह्नवी ने बेल्ट कैरी की है। उनका यह अंदाज बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लग रहा है।
सारा अली खान
सारा भले ही सिर्फ दो फिल्मों में नजर आई हों, लेकिन उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस लुक में सारा ने स्टेटमेंट सीक्वेन आउटफिट पहना है। इस शॉर्ट ड्रेस को एक यूनिक लुक देने के लिए सारा ने हाई नेकलाइन को चुना। वहीं फुलस्लीव्स इस ड्रेस के साथ बेहद फब रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
अगर आप स्पार्क आउटफिट में कुछ इंडियन पहनना चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में सोनाक्षी ने मोहित रॉय द्वारा डिजाइन किया गया रेड कलर का सूट पहना है। इस एथनिक वियर में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं मेकअप को सोनाक्षी ने लाइट ही रखा है और हेयर्स को ओपन विद कर्ल लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Tips: श्रद्धा कपूर की तरह ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो ये 5 टिप्स अपनाएं
कृति सेनन
अगर आप नाइट पार्टी के लिए एक बेहद स्टाइलिश शिमरी आउटफिट ढूंढ रही हैं तो कृति सेनन के इस लुक को देखकर आपकी तलाश यकीनन खत्म हो जाएगी। इस लुक में कृति ने zaraumrigar ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। इस ब्लैक कलर के आउटफिट में शोल्डर पर हल्का पफ लुक दिया गया है। वहीं, इस फुल स्लीव्स ड्रेस में डीप नेकलाइन है, जो इसे और भी अधिक क्लासी बना रही है। वहीं एसेसरीज में कृति ने azotiique ब्रांड के ईयररिंग्स पहने हैं।