गर्मियों के मौसम में किसी शादी के फंक्‍शन में हिस्‍सा लेने के लिए अगर आपने भी साड़ी का चुनाव किया है, तो जाहिर है कि आप भी अपने लिए स्‍टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन तलाश रही होंगी। ऐसे में आप ब्‍लाउज डिजाइन में चल रहे नए ट्रेंड यानि ब्रालेट ब्‍लाउज को ट्राई कर सकती हैं। खासतौर पर अगर आप अपनी किसी दोस्‍त की शादी में जा रही हैं तो ब्रालेट ब्‍लाउज को साड़ी, लहंगा या फिर स्‍कर्ट के साथ क्‍लब कर सकती हैं। चलिए हम आपको ब्रालेट ब्‍लाउज की लेटेस्‍ट डिजाइन भी दिखाते हैं।
इस तस्वीर में एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने फैशन डिजाइनर जेजे वाल्या द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत सिल्क का लहंगा पहना हुआ है। लहंगे के साथ रकुलप्रीत ने स्टाइलिश ब्रालेट ब्लाउज पहना है, जिसमें डीप वी-नेकलाइन है। अगर आप भी डीप फ्रंट नेकलाइन तलाश रही हैं तो इस तरह का ब्रालेट ब्लाउज पहन कर देखें।
मीरा कपूर ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर आइशा राव द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ आइशा ने बटरफ्लाई नेकलाइन वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आप स्ट्रैप वाला प्लंजिंग ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं तो आपको एक बार यह तस्वीर देखनी चाहिए। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी, लहंगे और लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप ज्यादा स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस तरह के ब्लाउज के साथ सी-थ्रू फैब्रिक वाला दुपट्टा कैरी करें।
ब्रालेट ब्लाउज में एक डिजाइन बिकिनी स्टाइल भी है। इस तस्वरी में आप एक्ट्रेस के लुक को देख सकती हैं कि उन्होंने साड़ी के साथ स्ट्रैप वाला बिकिनी ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह का ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक देगा और दोस्त की बैचलर पार्टी या फिर कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा।
इस तस्वीर में एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने रैप स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज पहना है। आजकल रैप स्टाइल ड्रेस का ट्रेंड चल रहा है, ऐसे में अगर आप ब्रालेट ब्लाउज में भी इड ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं, तो आप भीड़ में भी अलग नजर आएंगी।
करीना कपूर ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। लहंगे के साथ करीना ने ब्रालेट क्रॉप टॉप पहना हुआ। अगर आप बहुत ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पनना चाहती हैं, तो आपको एक बार यह ब्लाउज ट्राई करना चाहिए।
राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज का ट्रेंड नया नहीं है। ब्रालेट ब्लाउज में भी आप इस तरह के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। दीपिका पादुकोण ने भी इस तस्वीर में साड़ी के साथ ऐसा ही ब्रालेट ब्लाउज पहना है, जिसमें बहुत ही पतली स्ट्रैप है। समर वेडिंग सीजन में साड़ी में ग्लैमरस नजर आना है, तो आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको ये ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन बहुत पसंद आई होंगी। आप भी इन्हें रीक्रिएट करा सकती हैं और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने हैं तो जुड़ी रहें हरजिंदगी से।