सालों पुरानी साड़ी या ब्लाउज पहनने का नहीं करता मन? तो ऐसे दें इन्हें नया लुक

अगर आपके पास भी पुरानी साड़ी पड़ी है और आप उस साड़ी को किसी को देने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप पुरानी साड़ी और ब्लाउज दोनों को नया लुक दे सकती हैं।
image
image

महिलाएं साड़ी ना पहने ऐसा हो ही नहीं सकता है।अधिकतर भारतीय महिलाओं को साड़ी पहनने का बहुत शौक होता है। ऐसे में पहनने के लिए कई साड़ी की खरीदारी कर लेती है, लेकिन सालों पुरानी साड़ियों को पहनना वे कम पसंद करती है। अगर आपके पास भी पुरानी साड़ी पड़ी है और आप उस साड़ी को किसी को देने का सोच रही हैं, तो आप उसका नए तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप पुरानी साड़ी और ब्लाउज दोनों को नया लुक दे सकती हैं।

बनारसी गाउन ड्रेस

अगर आपके पास कोई प्रिंटेड साड़ी रखी हुई है और आप उसे किसी को देने वाली है, तो उससे पहले आप इस खूबसूरत बनारसी गाउन ड्रेस को देख सकती हैं। इस तरह की ड्रेस को आप अपनी पुरानी साड़ी से बना सकती हैं। यह आपको यूनिक और डिफरेंट लुक देने में मदद करेगी। आप किसी भी लेडीज टेलर से बनवा सकती है। इस तरह की ड्रेस बनवा कर आप फिजूल खर्चे से बच सकती हैं। इसके साथ आप एक्सेसरीज शामिल कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

1 - 2025-08-26T000417.362

शरारा, प्लाजो के साथब्लाउज

अगर आपके पास पुरानी साड़ी का ब्लाउज रखा हुआ है और आप उसका इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो उस डिजाइनर ब्लाउज को आप किसी भी खूबसूरत प्लाजो, शरारा या स्कर्ट के साथ पेयर कर पहन सकती हैं। यह नई ड्रेस आपको डिफरेंट और गॉर्जियस लुक देने में मदद करेगी। इसके साथ आप दुपट्टा शामिल कर अपने लुक को और अट्रैक्टिव बना सकती है। ऐसा आप किसी भी डिजाइनर ब्लाउज के साथ कर सकती हैं।

4 - 2025-08-26T000402.479

यह भी पढ़ें: Back Blouse Designs: नई नवेली दुल्हन अपने ब्लाउज को ऐसे कराएं डिजाइन, सिंपल साड़ी भी दिखेगी स्टाइलिश

धोती थ्री पीस ड्रेस

अगर आपके पास कोई पुरानी साड़ी है, तो आप अपना साइज देकर टेलर से उस साड़ी की मदद से यह खूबसूरत धोती थ्री पीस ड्रेस बनवा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस इन दिनों काफी चलन में है, जो आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगी। इस तरह की ड्रेस को आप अपनी पुरानी साड़ी की मदद से बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको टेलर को यह इमेज दिखानी होगी और पुरानी साड़ी के साथ अपना साइज़ देना होगा। वह आपको यह ड्रेस बनाकर दे सकता है।

2 - 2025-08-26T000415.047

हॉटर नेक ब्लाउज के साथ प्लाजो

यही नहीं अपनी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर आप इस खूबसूरतहॉटर नेक ब्लाउज के साथ प्लाजो ड्रेस को तैयार करवा सकती है. इस तरह की ड्रेस अगर आप बाजार में खरीदेंगी, तो आपको यह बहुत महंगी मिलेगी। लेकिन अपनी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर आप कम खर्चे में एक खूबसूरत ड्रेस तैयार कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस को आप किसी भी फंक्शन या इवेंट में पहन कर जा सकती है. वहां आपके इस लुक को देखकर सभी मेहमान आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे।

3 - 2025-08-26T000413.315

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

image credit : freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP