हर महिला खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे अपने लुक्स में तरह-तरह के बदलाव आए दिन करती ही रहती हैं। आजकल व्हाइट कलर को महिलाएं बेहद पसंद करती नजर आ रही हैं। लेकिन वहीं कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें व्हाइट कलर की ऑउटफिट को स्टाइल करने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे कंफ्यूज हो जाती हैं कि व्हाइट लहंगे को किस तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
इसलिए आज हम देंगे कुछ ऐसी टिप्स जिन्हें फॉलो कर व्हाइट कलर के लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।
दुपट्टे को इस तरह से करें ड्रेप (How To Drape Dupatta)
अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप दुपट्टे को कैप की तरह ड्रेप कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश दिखाई देगा। साथ ही अगर आपको दुपट्टा कैरी करना पसंद नहीं हैं तो भी आप इस तरह से दुपट्टे को वियर कर सकती हैं। इसके लिए कोशिश करें कि आपका ब्लाउज स्लीवलेस हो। साथ ही आप दुपट्टे के लिए हैवी मटेरियल को ही चुनें।
इसे भी पढ़ें :चेहरे के हिसाब से खरीदेंगी मांग टिका तो दिखेंगी बेहद एलिगेंट
इस तरह से चुनें ज्वेलरी (How To Choose Jewellery)
लहंगे के साथ ज्वेलरी के लिए आप हैवी चोकर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरती के साथ डिफाइन होगा। साथ ही इयररिंग्स के लिए आप छोटे साइज का कुछ चुनें। चोकर के लिए आप सिल्वर कलर में चुन सकती हैं। आप चाहे तो ग्रीन कलर में भी चोकर डिजाइन चुन सकती हैं। ग्रीन इसलिए क्योंकि ये कलर व्हाइट कलर को कॉम्प्लीमेंट करता है। साथ ही कोशिश करें कि ज्वेलरी कुंदन वर्क में हो।
इसे भी पढ़ें :इस तरह करेंगी मेकअप तो ब्लैक ड्रेस में दिखेंगी बेहद क्लासी
इस तरह से चुनें मेकअप (How To Do Makeup)
अगर आप मिनिमल मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप लाइट न्यूड मेकअप के जगह पर पीच कलर का मेकअप ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो पिंक टोन फैमिली के किसी भी कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आई मेकअप में आप पिंक के साथ-साथ स्मज आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप आई पेंसिल और ब्लैक कलर आई शैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये व्हाइट कलर के लहंगे को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों