महिलाएं आए दिन अपने स्टाइल में बदलाव करती रहती हैं। इसके लिए वे कई मार्केट्स भी एक्स्प्लोर करती हैं।इस बदलते फैशन ट्रेंड में रोजाना नए-नए डिजाइन वाले ऑउटफिट आपको देखने को मिल जाएंगे। हाल ही में प्रिंटेड शरारा के साथ क्रॉप टॉप पहनना महिलाएं काफी पसंद करती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में वे केवल लेटेस्ट डिजाइन वाले ही शरारा पहनना पसंद करती हैं।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे शरारा के साथ क्रॉप टॉप के कुछ डिजाइन, जिन्हें आप शादी से लेकर फेस्टिव सीजन तक कभी भी ट्राई कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।
इस तरह की ऑउटफिट देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए इसमें डिजाइनर श्रग ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप मेकअप के लिए न्यूड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप रानी हार को स्टाइल करें। ज्वेलरी कलर ऑप्शन के लिए कोशिश करें कि आप ग्रीन कलर को चुनें। ऐसा करने से आपका पूरा लुक बेहद खूबसूरत दिखाई देगा। हेयर स्टाइल के लिए स्लीक बेक हेयर स्टाइल को चुनें।
इसे भी पढ़ें : Sharara Designs : सिंपल सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें इन शरारा डिजाइंस को, देखें तस्वीरें
अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरीके की ऑउटफिट को चुन सकती हैं। इसमें लूज स्ट्रैट शरारा को ट्यूब क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल किया गया है। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए डिजाइनर प्रिंटेड श्रग को वियर कर सकती हैं। इसमें मेकअप के लिए पिंक फैमिली के कलर्स का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से मेकअप आपकी ऑउटफिट को बेहद खूबसूरती के साथ कॉम्प्लीमेंट करेगा। इसके अलावा ज्वेलरी ऑप्शन के लिए सिल्वर ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तानी शरारा कुर्ते के इन नए डिजाइंस को करें ट्राई, नहीं हटेगी आपके ऊपर से किसी की नजर
देखने में बेहद सिंपल दिखाई देता है ये लुक, लेकिन प्रिंटेड क्रॉप टॉप इस लुक को एक अलग ही कॉम्प्लीमेंट करता दिखाई दे रहा है। अगर आप कुछ सोबर और सिंपल ऑप्शन चुनना चाहती हैं तो कुछ इस तरह की ऑउटफिट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की ऑउटफिट के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए लूज कर्ल्स हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। ऐसा करने पर आपका लुक कंप्लीट दिखाई देगा। साथ ही कोशिश करें कि आप मेकअप के लिए ब्राउन टोन फैमिली का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि रेड कलर के साथ ब्राउन कलर बेहद पर्फेक्ट दिखाई देता है।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये प्रिंटेड शरारा के साथ क्रॉप टॉप के ये डिजाइन और इनको स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।