चेहरे के हिसाब से खरीदेंगी मांग टिका तो दिखेंगी बेहद एलिगेंट

ज्वेलरी खरीदते समय उसकी स्टाइलिंग का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है।

maang tikka designs

महिलाएं अपने लुक्स का खास ख्याल रखती हैं। इसके लिए वे आए दिन अपने स्टाइल में तरह-तरह के बदलाव लाती रहती हैं। साथ ही इसके लिए वे कई तरह की मार्केट्स भी एक्स्प्लोर करती नजर आती हैं। फेस्टिव सीजन आने ही वाला है। साथ ही शादियों का सीजन भी साथ आने वाला है। महिलाएं जमकर इन सबकी तैयारियों में लगी हुई हैं। अब त्यौहार हो या शादी मांग टीका पहनना महिलाएं बेहद पसंद करती हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे मांग टीके के कुछ ऐसे डिजाइंस जिन्हें आप अपने फेस शेप के हिसाब से कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद एलिगेंट।

चौड़े फॉरहेड के लिए (Maang Tikka For Big Forehead)

Maang Tikka For Big Forehead

अगर आपका फेस ओवल है। साथ ही आपके फॉरहेड भी ब्रॉड है तो आप इस तरीके की पतली चैन वाला चौड़ा मांग टीका पहन सकती हैं। इसके लिए आप अपनी बाकी ज्वेलरी से मिलता-जुलता ही डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह का मांग टीका आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही आप इस तरह के मांग टीके के साथ गर्दन को खाली रखें और हैवी इयररिंग्स को ट्राई करें। ऐसा करने से आपका फेस शेप बेहद खूबसूरती के साथ डिफाइन हो पाएगा।

इसे भी पढ़ें :इस तरह करेंगी मेकअप तो ब्लैक ड्रेस में दिखेंगी बेहद क्लासी

गोल चेहरे के लिए (Maang Tikka For Round Shape Face)

Maang Tikka For Round Shape Face

वैसे तो गोल चेहरा देखने में बेहद चबी दिखाई देता है, लेकिन गोल चेहरे के लिए हमेशा बड़े साइज वाला मांग टीका ही चुनना चाहिए। ऐसा करने से आपका फेक शेप बेहद खूबसूरती के साथ डिफाइन होगा। इसके लिए आप कोई भी चौड़ी चैन वाला मांग टीका चुन सकती हैं। साथ ही आप इसके लिए कुंदन वर्क में भी कोई यूनिक डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो माथा पट्टी को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का मांग टीका आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :करवा चौथ पर ट्राई करें ये स्टाइलिश सिल्क साड़ी, इन ऐक्ट्रेस के लुक को करें रीक्रिएट

डायमंड फेस शेप के लिए (Maang Tikka For Diamond Face Shape)

Maang Tikka For Diamond Face Shape

अगर आप कुछ यूनिक और सिंपल मांग टीके पहनना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह का सिंगल स्टोन मांग टीका ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का मांग टीका देखने में बेहद क्लासी दिखाई देता है। साथ ही इस तरह के मांग टीके के साथ आप मेकअप को न्यूड रखें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट हो पाएगा। इस तरीके का मांग टीका आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये फेस शेप के हिसाब से मांग टीके के डिजाइन और इनको स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP