herzindagi
image

Saree Style With Jacket: लुक को अट्रैक्टिव बनाता है ये साड़ी स्टाइल, आप भी जैकेट के साथ करें ट्राई

साड़ी को स्टाइल करना पसंद होता है। इसलिए हर सीजन में इसकी डिमांड रहती है। बदलते मौसम के हिसाब से नए फैब्रिक की साड़ियां मार्केट में नजर आती हैं। जिसे स्टाइल करके हर कोई शादी में जाने के लिए रेडी हो जाता है। आप भी इसे अलग तरीके से वियर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-05, 18:35 IST

साड़ी स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन कई बार लुक को चेंज करने का मन करता है। खासकर सर्दियों में हम हर बार ब्लेजर या फिर स्वेटर के साथ साड़ी को वियर करते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप इसे जैकेट के साथ भी पहन सकते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के डिजाइन वाली ट्रेंडी जैकेट मिलने लगी है। जिसे वियर करना भी आसान होता है। साथ ही, इसके बाद लुक भी खराब नहीं होता है। इसलिए ये फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गई है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। चलिए बताते हैं किस तरह की जैकेट साड़ी के साथ पहनने के बाद अच्छी लगती है।

साड़ी के मैचिंग पैटर्न वाली जैकेट करें स्टाइल

Saree matching jacket

आप साड़ी लुक में सुंदर दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में आप साड़ी को मैचिंग पैटर्न वाली जैकेट के साथ वियर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक बैलेंस नजर आएगा। साथ ही, आपको कुछ अलग एक्सेसरीज लुक के साथ ऐड नहीं करनी पड़ेगी। आप इसके लिए साड़ी के मैचिंग फैब्रिक को खरीदें। फिर डिजाइन और नाप देकर टेलर से अपने लिए जैकेट को डिजाइन करवाएं। इसे आप शॉर्ट और लॉन्ग हर तरह से डिजाइन करा सकती हैं। इसके बाद इसे सिंपल साड़ी स्टाइल के साथ वियर करें। इस तरह से आपका लुक अच्छा लगेगा।

प्लीटेड डिजाइन वाली जैकेट

Pleated designs jacket

साड़ी सिंपल नजर आ रही है, तो इसके साथ आप प्लीटेड डिजाइन वाली जैकेट को वियर कर सकती हैं। इसके लिए आपको साड़ी के कॉन्ट्रास्ट कलर का ध्यान रखना है और इस तरह के डिजाइन में गोटा वर्कट कराकर इस जैकेट को सही नाप के हिसाब से टेलर से तैयार करवाना है। इसके बाद इसे वियर करना है। आप इसमें प्लीट्स पल्लू बनाएं। इसके बाद इसमें बेल्ट लगाएं। फिर इसे वियर करें। इस तरह से पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Mahira Sharma Saree Looks: माहिरा शर्मा ने फिर साड़ी लुक से फैंस को किया इंप्रेस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

डेनिम जैकेट के साथ वियर करें साड़ी

denim jacket designs

साड़ी को स्टाइलिश तरीके से वियर करना है, तो ऐसे में आप डेनिम जैकेट के साथ इसे वियर कर सकती हैं। जैकेट आपको मार्केट में 200 से 500 रुपये में मिल जाएगी। इसके साथ लाइट कलर की साड़ी को खरीदें। आजकल डेनिम पैटर्न में भी साड़ी आने लगी है। इसे खरीदें और वाटरफॉल स्टाइल में इसे वियर करें। इसके बाद कानों के लिए हूप्स इयररिंग्स को पहनें। इस तरह से साड़ी को स्टाइल करेंगी, तो आपका लुक अच्छा नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Saree Styling For Winter Season: ठंड में साड़ी पहनने के ये 3 परफेक्ट तरीके, आपको रखेंगे कम्फर्टेबल और लुक बनाएंगे स्टाइलिश

इस बार साड़ी के साथ शॉल या ब्लेजर नहीं, बल्कि जैकेट को वियर कर सकती हैं। जैकेट को आप ब्लाउज की तरह वियर करें इसके बाद साड़ी को बांधे। इस तरह से लुक अच्छा नजर आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram/ Myntra/ Freepik/ Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।