Saree Draping Style | हिंदू धर्म में कई त्योहार आते हैं, जो केवल महिलाओं के लिए होते हैं और इन त्योहारों पर महिलाएं खूब सजती संवरती हैं। सजने-संवरने के साथ ही वह ट्रेडिशनल लुक को अपनाती हैं।
एक परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। जल्दी ही हरतालिका तीज का त्योहार आ रहा है और इस त्योहार के लिए भी महिलाओं ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बाजार में भी एक से बढ़कर एक साड़ी डिजाइन नजर आ रही हैं। मगर बारिश के इस मौसम में लाइटवेट साड़ी पहनने की शौकीन महिलाओं के लिए बेस्ट है सिंपल सोबर शिफॉन की साड़ी, जिसमें ढेरों डिजाइन आपको बाजार में मिल जाएंगी।
आज हम आपको बताएंगे कि सिंपल सी दिखने वाली शिफॉन साड़ी में भी आप कमाल का लुक पा सकती हैं अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें।
इसे जरूर पढ़ें- इन महंगी साड़ियों को सस्ते में करें रीक्रिएट और पाएं बेस्ट वेडिंग लुक
- शिफॉन साड़ी के साथ आप लेस, नेट या फिर शिफॉन फैब्रिक के ही डिजाइनर ब्लाउज पहन कर साड़ी लुक को और बेहतर बना सकती हैं।
- इस तरह की साड़ी के साथ डोरी वाले या फैंसी लटकन डिजाइन वाले ब्लाउज भी खूब अच्छे लगते हैं।
- शिफॉन की साड़ी में प्लेट्स हमेशा पतली बनानी चाहिए, इससे वह ज्यादा घेरदार नजर आती है।
- शिफॉन की साड़ी बहुत ही सिंपल है, तो आप उसमें गोटा लगाकर उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

- आप फैंसी चूड़ियां और ज्वेलरी पहन कर भी अपनी सिंपल लुक वाली शिफॉन साड़ी को शानदार लुक दे सकती हैं।
- आप शिफॉन साड़ी को ट्रेंडी लुक देने के लिए डिजाइनर बेल्ट या फिर खूबसूरत सा कमरबंध भी कैरी कर सकती हैं।
- शिफॉन साड़ी के साथ आप सीधा पल्लू, उल्टा पल्लू या फिर ओपन फॉल स्टाइल पल्लू ड्रेप कर सकती हैं।
- शिफॉन साड़ी के साथ बेस्ट होगा कि आप बुकरम वाला मैचिंग पेटीकोट कैरी करें। दूसरे फैब्रिक वाले पेटीकोट में आपकी साड़ी फिसल सकती है।
- यदि आप चाहें तो अपनी सिंपल लुक वाली शिफॉन साड़ी पर लाइट या हैवी एम्ब्रॉयडरी भी करवा सकती हैं। इससे उसका लुक और भी ज्यादा अच्छा नजर आएगा।

- शिफॉन साड़ी को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट के साथ हाफ साड़ी स्टाइल में इसे ड्रेप कर सकती हैं।
- शिफॉन की सिंपल साड़ी के साथ आप केवल हैवी और डिजाइनर इयररिंग्स पहन कर भी अच्छा लुक पा सकती हैं।
- कुंदन और मोती का ज्वेलरी सेट भी सिंपल लुक वाली शिफॉन साड़ी में आपको रॉयल लुक देगा।
- आपको शिफॉन साड़ी के साथ लाइट या मिनिमल मेकअप करना चाहिए, इससे साड़ी का लुक ज्यादा निखर कर आएगा।
- शिफॉन साड़ी को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप उसके साथ केप भी कैरी कर सकती हैं।
- शिफॉन साड़ी के साथ आप डीप नेक, बैकलेस और स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह स्टाइल टिप्स पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों