Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ओवरसाइज स्वेटर के साथ पहनें ये चीजें, मिलेगा क्लासी लुक

    अगर आप इस मौसम में स्वेटर ज्यादा पहनती हैं, लेकिन ओवरसाइज स्वेटर को स्टाइल करने में काफी परेशानी आती है तो इस लेख में बताए गए स्टाइलिंग टिप्स आपके काम आ सकते हैं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-02,18:04 IST
    Next
    Article
    how to style oversized sweater at home

    इन दिनों ओवरसाइज्ड आउटफिट्स का फैशन काफी ट्रेंड में है। फैशन रनवे हो या स्ट्रीट स्टाइल, इस लुक को कई सेलेब्रिटीज ने भी चुना है। इतना ही नहीं, ओवरसाइज्ड आउटफिट में कई वैरायटीज अवेलेबल हैं, आप टी-शर्ट से लेकर शर्ट या हुडी आदि को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। 

    हालांकि, इसमें आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब आप इसे सही तरह से स्टाइल करती हैं। इस तरह के आउटफिट्स को थोड़ा स्मार्टली कैरी करना होता है, ताकि आपका लुक बहुत अधिक बैगी व अजीब नजर ना आए। 

    इस मौसम में ओवरसाइज स्वेटर वियर करने का काफी क्रेज हैं। अगर आप भी ओवरसाइज्ड स्वेटर को अलग-अलग तरीकों से पहनना चाहती हैं, तो आज हम आपको स्टाइल करने के डिफरेंट तरीके बताएंगे जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। 

    स्कर्ट के साथ कैरी करें

    How to style sweater with skirt

    मौसम कोई भी हो लेकिन स्कर्ट पहनने का क्रेज कभी खत्म नहीं होता। आप भी ओवरसाइज्ड स्वेटर के साथ पहन सकती हैं, वैसे भी ये लुक काफी ट्रेंड में है। अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं, तो इस लुक को और ट्रेंडी बना सकती हैं। 

    ओवरसाइज्ड स्वेटर के साथ स्कर्ट और टॉप काफी क्लासी लुक दे सकता है। साथ ही इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हील या नी-हाई बूट्सपहन सकती हैं। 

    इसे ज़रूर पढ़ें- लुक को अपग्रेड करेंगे प्रिंटेड स्वेटर ये ट्रेंडी डिजाइंस, जींस के साथ करें स्टाइल 

    नॉर्मल लॉन्ग ड्रेस की तरह करें वियर 

    आप ओवरसाइज्ड स्वेटर को नॉर्मल ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। इस लुक के लिए आपको केवल सिंपल लॉन्ग ड्रेसकी जरूरत होगी, जिसके ऊपर स्वेटर को कोटी की तरह पहना जा सके। अगर आपका स्वेटर ज्यादा ढीला है तो इसे ऑफ शोल्डर भी बनाया जा सकता है। 

     इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आपको कोट पर डिफरेंट कलर की बेल्ट लगानी होगी। ओवरसाइज्ड स्वेटर का यह लुक बेहद फेमस है। आप इस लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं। 

    लेगिंग्स के साथ करें स्टाइल

    Sweater styling tips

    यह ओवरसाइज स्वेटर को स्टाइल करने का एक अच्छा आइडिया है। इसके लिए आप स्वेटर को ड्रेस की तरह लेगिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। अपने इस लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए आप लॉन्ग बूट्स पहनें। 

    वहीं स्टेटमेंट इयररिंग्स और एक मल्टीकलर स्कार्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा। वहीं आप स्वेटर को क्लासी बनाने के लिए ऊपर से बेल्ट को भी लगा सकती हैं। अगर ज्यादा ठंड है तो ऊपर से कोट को कैरी करें। 

    इसे ज़रूर पढ़ें- स्वेटर ड्रेसेस को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

    स्वेटर को स्टाइल करने के तरीके

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

    Image Credit- (@Freepik) 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi