herzindagi
tips to style net saree to look fancy

How To Style Saree: नेट साड़ी में फैंसी लुक पाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

Net Saree Designs : नेट करने की साड़ी को स्टाइल करने के कई अन्य तरीके भी होते हैं, लेकिन इसके लिए बॉडी टाइप का खासतौर से ख्याल रखना जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2024-05-28, 11:17 IST

(Women Net Saree Designs) साड़ी पहनना हर दूसरी महिला को पसंद होता है। इसके लिए वे कई तरह की मार्केट को भी एक्स्प्लोर करती हैं। महिलाएं लेटेस्ट कलेक्शन का भी समय-समय पर ध्यान रखती हैं और नए से नए डिजाइन को पहनना पसंद करती हैं। बात अगर लेटेस्ट साड़ी डिजाइन की करें तो आजकल नेट की साड़ी लगभग सभी महिलाओं को बेहद पसंद आने लगी हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे नेट की साड़ी के कुछ ऐसे ट्रेंडी डिजाइंस, जिन्हें आप शादी से लेकर पार्टी तक कभी भी कहीं भी पहन सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।

 

जरी वर्क में नेट साड़ी (Zari Work Net Saree)

Zari Work Net Saree

  • इस तरह की साड़ी देखने में बेहद क्लासी दिखाई देती है।
  • अगर आप साड़ी के लिए कोई हैवी ऑप्शन चाहती हैं, तो कुछ इस तरह की नेट वाली साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
  • इस तरीके की साड़ी को आप शादी से लेकर किसी भी बड़े फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही कोशिश करें कि इस तरह की साड़ी के साथ आप मेसी बन हेयर स्टाइल को ट्राई करें।
  • ज्वेलरी के लिए आप हैवी इयररिंग्स को चुन सकती हैं।
  • कोशिश करें कि आप मेकअप में लिप्स को हाइलाइट करें।
  • इसके लिए आप चाहे तो डार्क कलर की लिपस्टिक को वियर कर सकती हैं।
  • इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से ममिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें : फेस्टिव सीजन में व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी, देखें तस्वीरें

रफल की नेट साड़ी (Ruffle Work Net Saree)

 Ruffle Work Net Saree

  • इस तरह की साड़ी युवा पीढ़ी की लड़कियों से लेकर 40 वर्षीय की महिलाएं तक पहन सकती हैं।
  • देखने में ये साड़ी बेहद स्टाइलिश दिखाई देती है।
  • इस साड़ी का खास काम इसपर बना ये रफल डिजाइन है जो कि देखने में बेहद डिजाइनर लुक दे रहा है।
  • इस तरह की साड़ी के साथ आप ओपन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही मेकअप के लिए न्यूड कलर को ही चुनें।
  • ऐसा करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश और कंप्लीट दिखाई देगा।
  • इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :   Saree Designs : चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें

 

धागे वाले वर्क में नेट साड़ी (Thread Work Net Saree)

 Thread Work Net Saree

  • इस तरह की साड़ी देखने में तथा पहनने में बेहद आरामदायक और एलिगेंट दिखाई देती है।
  • इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
  • इस तरह की साड़ी के साथ आप बन हेयर स्टाइल से लेकर ओपन कर्ल्स तक सभी कुछ ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही हेयर एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • मेकअप के लिए आप ब्राउन टोन में कुछ ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही लिप्स के लिए आप न्यूड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

अगर आपको हमारी बताई गई ये नेट साड़ी के ये डिजाइन और उन्हें स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।