अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए हम सभी तरह-तरह के आउटफिट को स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन इसमें एथनिक वियर की बात ही अलग है। ट्रेडिशनल आउटफिट आपके लुक को क्लासी बनाता है। हालांकि, अगर आप इसे एक ट्विस्ट के साथ कैरी करना चाहती हैं तो इसके साथ केप की लेयरिंग की जा सकती हैं। साड़ी से लेकर सूट तक, केप को स्टाइल करके आप अपने लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस व मॉडर्न टच दे सकती हैं।
केप्स की खास बात यह है कि ये बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट है और आप इसे कई तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती हैं और इस तरह हर बार अपने लुक को खास व अलग बना सकती हैं। हालांकि, अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ केप को किस तरह स्टाइल करें, तो चलिए इस बारे में आज हम आपको बता रहे हैं-
जब ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ केप स्टाइल करने की बात हो तो ऐसे में साड़ी के साथ केप पहनना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। आप एक प्लेन साड़ी के साथ शियर या एम्ब्रॉयडिड केप पहन सकती हैं, इससे आपका लुक बेहद क्लासी और कंटेम्पररी वाइब देगा। आप चाहें तो अपनी वेस्ट को फ्लॉन्ट करने के लिए केप के ऊपर एक स्टेटमेंट बेल्ट लगाएं। यह खास तौर पर तब अच्छा लगता है, जब आपका केप थोड़ा फ्लोई या ओवरसाइज़्ड हो। वहीं, सर्दियों की शादियों या फंक्शन के लिए आप वेलवेट या सिल्क केप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: संगीत फंक्शन में चाहती हैं देशी लुक तो स्टाइल करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाले वेलवेट सूट
लहंगे के साथ केप पहनना भी अच्छा आइडिया है। अमूमन हम लहंगे के साथ दुपट्टा पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, अगर आप एक ट्विस्ट के साथ लहंगा पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप दुपट्टे की जगह केप स्टाइल करें। पार्टी लुक को देखते हुए आप हैवी एंबेलिश्ड या एंब्रायडिड केप को पहनें। आप इसमें मोनोक्रोम लुक भी कैरी कर सकती हैं। मसलन, मैचिंग केप और लहंगे का सेट देखने मेंं काफी अच्छा लगता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप अनारकली में एक एलीगेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ अनारकली की लंबाई से मेल खाने वाला केप स्टाइल करें। इसमें यकीनन आपका लुक बेहद खास व अलग लगता है। अनारकली में अपने लुक को एन्हान्स करने के लिए आप कंट्रास्टिंग लुक भी कैरी कर सकती हैं। मसलन, आप कंट्रास्टिंग शेड में हैवी एंबेलिश्ड या प्रिंटेड केप को पेयर कर सकती हैं। कोशिश करें कि अनारकली सूट और आपके केप का फैब्रिक एक ही हों। इससे आपको एक रॉयल व एलीगेंट लुक मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Jewellery Designs: दुल्हन स्टाइल कर सकती हैं वेडिंग फंक्शन में ये ज्वेलरी, देखें शोभिता धुलिपाला की तस्वीरें
सलवार सूट के साथ केप पहनना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए आप अपने दुपट्टे को केप से स्विच करें। एक लंबा और फ्लोर लेंथ केप सलवार सूट के साथ बेहद ही अच्छा लगता है। आजकल मार्केट में केप सूटकॉम्बो मिलते हैं। अगर आप चाहें तो रेडी-टू-वियर केप-स्टाइल सूट चुनें, जिसमें केप कुर्ते से जुड़ा होता है। यह किसी पार्टी, फंक्शन या मैरिज ओकेजन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।