सेलेब्स से जानें ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस को कैसे करें स्टाइल

वेस्टर्न ड्रेसेज को अगर सही तरह से स्टाइल किया जाए तो ये हमें बहुत अच्छा लुक देती हैं। इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी ब्लैक वेस्टर्न ड्रेसेज को सेलेब्स की तरह स्टाइल कर सकती हैं।

how do you style a western look

वैसे तो इंडियन ड्रेसेज की बात ही कमाल की है लेकिन इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न ड्रेसेज का चलन भी आजकल काफी है। इंडियन ड्रेस हो या वेस्टर्न ड्रेस, इसमें खूबसूरत लुक पाने के लिए जरूरी है कि इसे सही से स्टाइल किया जाए। आउटफिट इंडियन है या वेस्टर्न, आउटफिट का रंग क्या है, पैटर्न क्या है ये सब कुछ बहुत मैटर करता है। किसी भी ड्रेस को सही तरह से स्टाइल करने के लिए इन सारी बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इन सब के साथ आपकी पर्सनालिटी पर क्या सूट करेगा, ये भी सोचना चाहिए।

यूं तो सारे ही रंग अच्छे होते हैं लेकिन ज्यादातर लड़कियों को काले रंग के आउटफिट्स बहुत अच्छे लगते हैं। खासकर ब्लैक कलर के वेस्टर्न आउटफिट्स एलिगेंट और क्लासी लगते हैं। एक्ट्रेसेज भी अपनी वार्डरोब में ब्लैक कलर को शामिल जरूर करती हैं।

अगर आप भी किसी खास ओकेजन के लिए ब्लैक कलर के वेस्टर्न आउटफिट को ट्राई करने का सोच रही हैं तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है। सेलेब्स के स्टाइल स्टेटमेंट पर नजर डालते हुए चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने ब्लैक वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं।

दीपिका की बॉडी फिटेज ब्लैक ड्रेस

deepika padukone black western dress

दीपिका का ये बॉडी फिटेज ब्लैक ड्रेस बहुत खूबसूरत है और इसमें वो अपनी परफेक्ट फिगर को कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं। उन्होंने डायमंड नेकपीस, इयररिंग्स और फर्स्ट फिंगर में रिंग के साथ इस लुक को कम्पलीट किया है। फुटवियर में उन्होंने ब्लैक हील्स पहनी हैं। दीपिका ने बालों का पीछे की तरफ एक बन बनाया है। दीपिका की ये ड्रेस बहुत महंगे ब्रांड की है लेकिन इसी तरह की ड्रेस आपको मार्केट में आपके बजट में मिल जाएगी।

स्टाइलिंग टिप- दीपिका ने इस लुक में बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाई है। अगर आप चाहें तो आप न्यूड लिपस्टिक भी लगा सकती हैं। इस लुक में इयररिंग्स को अवॉइड भी किया जा सकता है और हल्के नेकपीस की जगह हैवी चोकर से भी आप इस लुक को कम्पलीट कर सकती हैं।

हिना खान की थाई हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस

how to style like hina khan

हिना खान का ये लुक थोड़ा बोल्ड है लेकिन आप अपने कम्फर्ट जोन के हिसाब से इसे ट्राई कर सकती हैं। हिना ने थाई हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस पहना है। इसके साथ ही लॉन्ग हैंगिंग इयररिंग्स और डायमंड ब्रेसलेट पहना है। हिना खान ने न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई और बालों को बांधा हुआ है।

स्टाइलिंग टिप- इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी या फिर नो ज्वेलरी के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। बोल्ड रेड लिपस्टिक भी इस लुक के साथ अच्छी जाएगी। इसके अलावा आप लॉन्ग इयररिंग्स की जगह पर्ल स्टड्स भी ट्राई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-ज्वेलरी के ये 5 पीस हर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक में डालेंगे जान

कियारा का बॉडी हगिंग गाउन

kiara adavani hot look

कियारा आडवाणी अपने स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। यहां उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडी हगिंग गाउन पहना हुआ है। जो बैकलेस है और एक तरफ एक स्लिट है। उन्होंने इस लुक में लॉन्ग नेकपीस पहना है और इयररिंग्स को अवॉइड किया है। कियारा ने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और मेकअप (मेकअप टिप्स) भी कम रखा है।

स्टाइलिंग टिप- कियारा के इस लुक में कुछ चेंजेस भी किए जा सकते हैं। इस लुक में मेसी बन भी बहुत अच्छा लगेगा। इस लुक में कियारा ने इयररिंग्स को अवॉइड किया है पर स्टड्स या फिर हैंगिंग इयररिंग्स दोनों ही इस लुक पर अच्छे लगेंगे।

मौनी रॉय की कैजुअल ब्लैक ड्रेस

ways to carry your black dress

मौनी रॉय(मौनी रॉय के एथनिक लुक्स) और उनका फैशन अफेयर काबिले तारीफ है। इस ब्लैक कैजुअल ड्रेस को मौनी ने बेहद खूबसूरती से कैरी किया है। मौनी ने इस लुक में मेकअप और एक्सेसरीज को अवॉइड किया है। उन्होंने बूट्स और स्लिंग बैग के साथ इस लुक को कम्पलीट किया है।

स्टाइलिंग टिप- इस लुक के साथ लॉन्ग ब्रेड बनाई जा सकती है। राउंड इयररिंग्स भी इस लुक के साथ अच्छे जाएंगे। आप बूट्स की जगह व्हाइट स्नीकर्स भी पहन सकती हैं।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Courtesy- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP