वैसे तो इंडियन ड्रेसेज की बात ही कमाल की है लेकिन इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न ड्रेसेज का चलन भी आजकल काफी है। इंडियन ड्रेस हो या वेस्टर्न ड्रेस, इसमें खूबसूरत लुक पाने के लिए जरूरी है कि इसे सही से स्टाइल किया जाए। आउटफिट इंडियन है या वेस्टर्न, आउटफिट का रंग क्या है, पैटर्न क्या है ये सब कुछ बहुत मैटर करता है। किसी भी ड्रेस को सही तरह से स्टाइल करने के लिए इन सारी बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इन सब के साथ आपकी पर्सनालिटी पर क्या सूट करेगा, ये भी सोचना चाहिए।
यूं तो सारे ही रंग अच्छे होते हैं लेकिन ज्यादातर लड़कियों को काले रंग के आउटफिट्स बहुत अच्छे लगते हैं। खासकर ब्लैक कलर के वेस्टर्न आउटफिट्स एलिगेंट और क्लासी लगते हैं। एक्ट्रेसेज भी अपनी वार्डरोब में ब्लैक कलर को शामिल जरूर करती हैं।
अगर आप भी किसी खास ओकेजन के लिए ब्लैक कलर के वेस्टर्न आउटफिट को ट्राई करने का सोच रही हैं तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है। सेलेब्स के स्टाइल स्टेटमेंट पर नजर डालते हुए चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने ब्लैक वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं।
दीपिका का ये बॉडी फिटेज ब्लैक ड्रेस बहुत खूबसूरत है और इसमें वो अपनी परफेक्ट फिगर को कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं। उन्होंने डायमंड नेकपीस, इयररिंग्स और फर्स्ट फिंगर में रिंग के साथ इस लुक को कम्पलीट किया है। फुटवियर में उन्होंने ब्लैक हील्स पहनी हैं। दीपिका ने बालों का पीछे की तरफ एक बन बनाया है। दीपिका की ये ड्रेस बहुत महंगे ब्रांड की है लेकिन इसी तरह की ड्रेस आपको मार्केट में आपके बजट में मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
हिना खान का ये लुक थोड़ा बोल्ड है लेकिन आप अपने कम्फर्ट जोन के हिसाब से इसे ट्राई कर सकती हैं। हिना ने थाई हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस पहना है। इसके साथ ही लॉन्ग हैंगिंग इयररिंग्स और डायमंड ब्रेसलेट पहना है। हिना खान ने न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई और बालों को बांधा हुआ है।
यह भी पढ़ें-ज्वेलरी के ये 5 पीस हर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक में डालेंगे जान
कियारा आडवाणी अपने स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। यहां उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडी हगिंग गाउन पहना हुआ है। जो बैकलेस है और एक तरफ एक स्लिट है। उन्होंने इस लुक में लॉन्ग नेकपीस पहना है और इयररिंग्स को अवॉइड किया है। कियारा ने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और मेकअप (मेकअप टिप्स) भी कम रखा है।
मौनी रॉय(मौनी रॉय के एथनिक लुक्स) और उनका फैशन अफेयर काबिले तारीफ है। इस ब्लैक कैजुअल ड्रेस को मौनी ने बेहद खूबसूरती से कैरी किया है। मौनी ने इस लुक में मेकअप और एक्सेसरीज को अवॉइड किया है। उन्होंने बूट्स और स्लिंग बैग के साथ इस लुक को कम्पलीट किया है।
यह भी पढ़ें- इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, लगेंगी आकर्षक
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
Image Courtesy- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।