How to Style Black Top: इन दिनों महिलाओं में ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहनने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर टेलीविजन एक्ट्रेसेस तक आए दिन ब्लैक आउटफिट्स में नजर आती रहती हैं। क्योंकि ब्लैक आउटफिट्स में न सिर्फ आपको क्लासी लुक मिलता है बल्कि आप अट्रैक्टिव भी लगती हैं। फिर चाहे वो वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल।
लेकिन अगर आप डेली वियर में ब्लैक टॉप ज्यादा पहनती हैं, तो आप इसे डिफरेंट तरीके से स्टाइल सकती हैं। क्योंकि कई महिलाएं हमेशा कंफ्यूज रहती हैं कि टॉप के साथ रोज-रोज क्या पेयर किया जाए। अगर आपके भी कंफ्यूज रहती हैं, तो आप अब परेशान न हों क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप ब्लैक टॉप के साथ वियर कर सकती हैं।
ब्लाउज की तरह करें स्टाइल-
आप ब्लैक टॉप को साड़ी के नीचे ब्लाउज की तरह स्टाइल कर सकती हैं। क्योंकि गर्मियों में ब्लाउज का मोटा कपड़ा पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए अगर आपका टॉप सिंपल है, तो यकीनन ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। साड़ी के साथ ब्लैक टॉप वियर करने से न सिर्फ आप स्टाइलिश लगेंगी बल्कि आपको गर्मी भी नहीं लगेगी।
इसे ज़रूर पढ़ें- अपनी पुरानी 'काली शर्ट' को इस तरह करें स्टाइल
आप इसे कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं जैसे- आप प्रिंटेड साड़ी के साथ शॉर्ट टी-शर्ट, डिजाइनर साड़ी के साथ भी ब्लैक टॉप आदि सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप साड़ी किसी फंक्शन में पहन रही हैं, तो आप स्टाइलिश टॉप वियर कर सकती हैं। (ब्लैक साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन)
टॉप विद प्लाजो-
आप टॉप के साथ प्लाजो भी वियर कर सकती हैं क्योंकि आजकल प्लाजो के साथ टॉप पहनने का काफी ट्रेंड है। ज्यादातर महिलाएं स्टाइलिश लुक पाने के लिए प्लाजो के साथ टॉप ही पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि इसमें महिलाएं न सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं बल्कि ये कंफर्टेबल भी होते हैं। साथ ही, आप ब्लैक टॉप के साथ हर कलर के प्लाजो को वियर कर सकती हैं।
ऑल ब्लैक करें वियर-
ऑल ब्लैक आउटफिट जितने क्लासी लगते है बल्कि आर्कषित भी लगते हैं। आप ब्लैक टॉप को ब्लैक जींस, ब्लैक प्लाजो, ब्लैक सलवार आदि के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट्स के साथ बूट्स भी वियर कर सकती हैं। साथ ही, आप अपने बालों को भी क्लासी बना सकती हैं जैसे- आप ऑल ब्लैक आउटफिट्स के साथ खजूर की चोटी बना सकती हैं। यकीनन ये हेयरस्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देगा। हालांकि, यहां ध्यान इस बात की दीजिएगा कि आपके पूरे आउटफिट में शूज तक सब कुछ ब्लैक ही हो।
Recommended Video
व्हाइट स्कर्ट के साथ करें कैरी-
इन ऑप्शन के अलावा, आपके पास ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट स्कर्ट को वियर करने का भी ऑप्शन है। आप इस क्लासी कॉम्बो को आसानी से डेली वियर में भी पहनकर जा सकती हैं। आप टॉप को डिफरेंट तरीके से भी स्टाइल कर सकती हैं जैसे- आप व्हाइट सिंपल स्कर्ट के बजाय प्रिंटेड स्कर्ट भी वियर कर सकती हैं, आप कलरफुल टॉप भी ब्लैक टॉप के साथ भी सेलेक्ट कर सकती हैं। यकीनन यह ड्रेस आपके एक डिफरेंट लुक देगी। (स्कर्ट को इस तरह करें स्टाइल)
इसे ज़रूर पढ़ें- टी-शर्ट में अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए कैरी करें ये एक्सेसरीज
इसके अलावा, आप अपने टॉप के साथ कोट या फिर कोटी भी वियर कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।