herzindagi
tips to style banarasi silk saree easily

Banarasi Saree: 2 मिनट में पहनीं जा सकती हैं ये बनारसी सिल्क की साड़ी, जानें इसे पहनने का सही तरीका

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इनकी ड्रेपिंग कई तरह से कर सकते हैं। इसके लिए बॉडी टाइप को नजरअंदाज बिल्कुल न करें।
Editorial
Updated:- 2024-09-05, 07:30 IST

साड़ी एवरग्रीन फैशन में रहती है। बदलते दौर में आजकल इसकी ड्रेपिंग और स्टाइलिंग करने के कई तरीके आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में कई बार री-क्रिएट करने के चक्कर में अपने बॉडी टाइप को नजरअंदाज भी कर देते हैं और बिना ज्यादा सोचे साड़ी को स्टाइल करने लगते हैं।

आमतौर पर सही तरह से स्टाइलिंग आपको अपना स्टाइल स्टेटमेंट और कम्फ़र्टेबल जोन ध्यान में रखकर ही करनी चाहिए। बनारसी सिल्क साड़ी कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होती है। तो आइए जानते हैं बनारसी सिल्क साड़ी को स्टाइलिश अंदाज देने के आसान टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप किसी भी सिंपल से लुक में जान डालने का काम कर पाएंगे।

बनारसी सिल्क साड़ी के साथ किस तरह का ब्लाउज चुनें?

banarasi silk saree ()

  • सिल्क साड़ी के साथ में अक्सर कलर कंट्रास्ट में मैच करते हुए कलर के ब्लाउज को पहना जाता है।
  • इसके लिए आप कोशिश करें कि थोड़े डीप नेक लाइन ब्लाउज को चुनें।
  • डीप नेक ब्लाउज आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा।
  • इसके अलावा यह आपके बालों में बने हेयर स्टाइल को भी खूबसूरती के साथ में कॉम्प्लीमेंट करने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें:  Saree Fashion: बोरिंग साड़ी लुक को बनाना है स्टाइलिश तो डॉली जैन के इन आसान हैक्स की लें मदद

बनारसी सिल्क साड़ी के साथ किस तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करें? 

silk saree styling tips

  • बनारसी सिल्क साड़ी देखने में बहुत ही क्लासी और एलिगेंट लुक देने का काम करती है।
  • वहीं इसे सही तरह से कैरी किए जाने के लिए सही ज्वेलरी का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है।
  • इसके साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को पहन सकती हैं।
  • गले में कुछ नहीं पहनना चाहती हैं, तो केवल कानों में भारी झुमकी इयररिंग्स को पहनकर भी लुक को पूरा किया जा सकता है।

बनारसी सिल्क साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए क्या करें?

यह विडियो भी देखें

banarasi silk saree in modern style

  • साड़ी में अक्सर हम रॉयल लुक पाना चाहते हैं, लेकिन आजकल हम इसमें मॉडर्न भी दिखना पसंद करते हैं।
  • इसमें मॉडर्न लुक पाने के लिए आप ब्लाउज के लिए किसी मैचिंग टॉप को चुन सकती हैं।
  • ज्यादातर इस तरह से यंग गर्ल्स अपनी मां की पुरानी साड़ी पहनते समय इस तरह से मैचिंग या ब्लैक कलर के टॉप को ब्लाउज की जगह पहन लेती हैं।
  • इसके अलावा साड़ी में स्टेटमेंट लुक पाने के लिए आप कमर पर कस्टमाइज की हुई बेल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं। 
  • आप चाहें तो गोल्डन कलर की सिंपल बेल्ट को भी बनारसी सिल्क साड़ी के साथ में स्टाइल कर लुक में जान डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम

 

 

अगर आपको बनारसी साड़ी को स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: shopkund, andaazfashion

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।