40 की उम्र के बाद एक्सेसरीज कैरी करते समय इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आपकी उम्र 40 के पार है तो खुद को स्टाइल करते समय आपको इन टिप्स की मदद से एक्सेसरीज कैरी करनी चाहिए।

accessories style tips after

महिलाओं को अपने लुक को एक परफेक्ट टच देने के लिए कई छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना होता है। मसलन, आउटफिट के साथ फुटवियर, मेकअप और एक्सेसरीज आदि हर डिटेलिंग पर फोकस करने की जरूरत होती है। हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि आप एक्सेसरीज के नाम पर कुछ भी पहन लें। आपको अपने लुक, आउटफिट व ओकेजन को माइंड में ध्यान रखकर एक्सेसरीज को चुनना चाहिए। इससे भी ज्यादा जरूरी होता है कि आप अपने उम्र का भी ख्याल रखें।

यूं तो एक्सेसरीज के जरिए आप किसी भी उम्र में एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। लेकिन 20 की उम्र में लड़कियां बोल्ड लुक कैरी करती हैं, वहीं 40 की उम्र में आपको खुद को एक एलीगेंस के साथ कैरी करना होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे एक्सेसरीज स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो 40 प्लस वुमन के बेहद काम आएंगी-

डायमंड ज्वैलरी में करें इनवेस्ट

diamond jwellery style

यूं तो गोल्ड व डायमंड पहनने का शौक हर महिला को होता है। लेकिन अगर आपकी उम्र 40 के पार है तो ऐसे में आपको डायमंड ज्वैलरी में इनवेस्ट करना चाहिए। डायमंड ज्वैलरी आपको स्टाइलिश और क्लासी लुक देती है। आप डायमंड ब्रेसलेस से लेकर डायमंड स्टड इयररिंग्स व डायमंड रिंग्स (इन इयररिंग्स से खुद को करें स्टाइल) को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इसमें आप डिफरेंट कलर को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं और अपने लुक को एक ट्विस्ट दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: डायमंड ज्वैलरी को खरीदते समय भूल से भी ना करें यह मिसटेक्स

अपनाएं लेस इस मोर का फंडा

जहां यंग एज में महिलाएं कई तरह की एक्सेसरीज को एक साथ कैरी करके अपने लुक को खास बनाती हैं। वहीं उम्र बढ़ने पर आपको लेस इस मोर के रूल को फॉलो करना चाहिए। मसलन, किसी भी आउटफिट के साथ खुद को ओवर एक्सेसराइज करने से बचें। एक ब्यूटीफुल पेंडेंट भी आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेगा। आप चाहें तो इसके साथ मैचिंग स्टड को भी पहन सकती हैं।

पहनें स्टेटमेंट इयररिंग्स

statement earring atyle tips after

अगर आप मिनिमल एक्सेसरीज पहनकर भी खुद को एक स्टेटमेंट लुक देना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप स्टेटमेंट इयररिंग्स में इनवेस्ट करें। आप अपने आउटफिट व ओकेजन को ध्यान में रखते हुए चांदबाली से लेकर हूप्स व डैंगल्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं। हालांकि, इस दौरान आप इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने नेक एरिया को खाली ही रखें और सबका ध्यान सिर्फ आपके इयररिंग्स पर जाने दें।

इसे जरूर पढ़ें: अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से सीखें स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनने का तरीका

पहनें कलर जेमस्टोन

colour gemstone earrings

यह भी एक तरीका है खुद को एक्सेसराइज करने का। कलर जेमस्टोन आपके लुक को स्टनिंग दिखाने के साथ-साथ बेहद की एलीगेंट भी दिखाते हैं। हालांकि, जब आप कलर जेमस्टोन पहन रही हैं तो कोशिश करें कि वह आपके फेस फीचर्स को हाइलाइट करने में मदद करें। मसलन, अगर आपकी स्किन टोन वार्म है तो आप रेड, येलो, पिंक व रोज गोल्ड, येलो व मैटेलिक कलर जैसे जेमस्टोन को पहन सकती हैं। इसी तरह कूल स्किन टोन वाली महिलाएं, ब्लू, पर्पल, ग्रीन आदि में इनवेस्ट कर सकती हैं।

रिस्टवॉच को करें स्टाइल

अगर आपकी उम्र 40 के पार (40 की उम्र के बाद स्किन केयर टिप्स) है और आप खुद को एक बेहद ही सटल तरीके से एक्सेसराइज करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी कलाई में घड़ी को स्टाइल करें। यह रिस्ट वॉच आप केजुअल्स से लेकर किसी फंक्शन आदि में आसानी से पहन सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं।

तो अब आप भी 40 की उम्र में बाद एक्सेसरीज को स्टाइल करते हुए इन टिप्स को फॉलो करें और अपने लुक को खास बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP