शादी सीजन के बाद इन तरीकों से संभालकर रखें ओर्गेंजा साड़ी, चमक रहेगी बरकरार

Organza Saree Take Care Tips: शादियों का सीजन बस खत्म होने वाला है। ऐसे में हम वेडिंग सीजन के बाद अपनी पार्टी फंक्शन में कैरी करने वाली साड़ियों को संभाल कर रख देते हैं। ताकि जब हम उनको अगले सीजन में निकाले तो वो एकदम नई जैसी नजर आएं। आज हम आपको ऑर्गेंजा साड़ियों की देखरेख के तरीके बताने जा रहे हैं। जिनसे उनकी चमक बरकरार रहेगी।  
How to Store Organza Sarees

इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में हर साड़ी पार्टी में महिलाओं को अलग-अलग तरह की साड़ी स्टाइल करनी पड़ती है। कुछ साड़ियां ऐसी फैब्रिक की होती हैं। जिनको हम केवल वेडिंग सीजन में भी पहन सकते हैं। वहीं शादियों का सीजन आते ही फैशन में भी बदलाव होने लगता है। इस बार मार्केट में ऑर्गेंजा साड़ियों की धूम मची हुई है। यह साड़ियां आज हर किसी की पहली पसंद बन गई हैं। ऑर्गेंजा साड़ियों का फैब्रिक हल्का ट्रांसपेरेंट और शाइनी होता है। ऐसे में यह वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद आप पार्टी में सबसे डिफरेंट नजर आती हैं। हल्की, शीर और शाइनी फैब्रिक में आपका लुक बेहद ग्रेसफुल लगता है।

जितनी यह साड़ियां पहनने में खूबसरत लगती हैं। उतना इन साड़ियों को हमें सच्ची तरह से सुरक्षित भी रखना पड़ता है। अगर ऑर्गेंजा साड़ियों को ऐसे ही रख देते हैं तो इनकी शाइन और लुक पूरा खराब हो जाता है। ऐसे में यदि आप अपनी ऑर्गेंजा साड़ियों को एकदम नए जैसा रखना चाहती हैं तो शादी सीजन के खत्म होने के बाद अच्छी तरह से स्टोर करके रखें। ऐसा करने से आपकी यह साड़ी खराब नहीं होंगी और वो लंबे समय तक बिल्कुल नई जैसी दिखेंगी।

न्यूजपेपर में लपेटकर रखें

types of saree

आप ऑर्गेंजा साड़ियों को रखें तो उनको हमेशा न्यूजपेपर में लपेटकर रखना चाहिए। ऐसा करने से इस साड़ी की शाइन रगड़ खाकर खराब नहीं होती है और आपकी साड़ी एकदम सुरक्षित रहती है।

ये भी पढ़ें: Saree Hacks: अपनी महंगी और खूबसूरत सिल्क साड़ी की ऐसे करें देखभाल, हमेशा रहेगी नई जैसी

ड्राई क्लीन कराकर रखने

how to care silk saree

जब भी वेडिंग सीजन खत्म होने के बाद आपकी ऑर्गेंजा साड़ी को रखने की बारी आए तो उसको मार्केट में डाई क्लीन कराकर ही रखना चाहिए। ऐसा करने से आप अगली बार जब भी अपनी साड़ी को निकालेंगे तो एकदम नए जैसी दिखेंगी।

बीड्स वाली साड़ियों से अलग रखने

आप जिस भी जगह पर अपनी ऑर्गेंजा साड़ियों को स्टोर करने जा रही हैं तो आपको हमेशा ध्यान देना चाहिए कि उस जगह पर स्टोन वर्क वाली साड़ी न रखी हों। यदि वहां ऐसी हैवी स्टोन वर्क साड़ियां होंगी तो वो ऑर्गेंजा साड़ी से फटकर खराब हो सकती है।

जगह का विशेष ध्यान

saree draping style

जिस भी जगह पर ऑर्गेंजा साड़ी रख रही हो तो वहां नमी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा साड़ियों की तह को थोड़े-थोड़े समय में बदलती रहें। यह भी ऑर्गेंजा साड़ी को स्टोर करने का आसान तरीका है।

ये भी पढ़ें: कॉटन साड़ियां लंबे समय तक दिखेंगी नई, अपनाएं ये टिप्‍स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: mynytra/Anouk/Tikhi Imli

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP