Saree Hacks: अपनी महंगी और खूबसूरत सिल्क साड़ी की ऐसे करें देखभाल, हमेशा रहेगी नई जैसी

सिल्क साड़ी ज्यादातर महिलाओं को पहनना पसंद होता है। अगर आप भी फंक्शन या पार्टी में इन्हें स्टाइल करती हैं तो उनकी देखभाल भी करना जरूरी हो जाता है।

Silk saree take care tips

सिल्क साड़ी पहनना ज्यादातर महिलाओं को काफी पसंद होती है। इसलिए अक्सर वो अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न की साड़ी खरीदती हैं ताकि वो वियर कर सके और खूबसूरत लग सके। लेकिन महंगी साड़ी खरीदने के बाद इसकी खास देखभाल करना भी तो जरूरी होता है। ऐसे में आपको यहां बताई गई टिप्स को ट्राई करना चाहिए। इससे आपकी सिल्क साड़ी हमेशा नई रहेगी। साथ ही जब आप इसे वियर करेंगी तो इसे पहनने में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

पहनने के बाद हमेशा कराएं ड्राइक्लीन (How To Take Care Silk Saree At Home)

Silk Saree Take care

जब भी हम कोई साड़ी पहनते हैं तो अक्सर उनमें खाने के या फिर धूल मिट्टी के दाग लग जाते हैं। इस तरीके के दाग सबसे ज्यादा सिल्क साड़ी पर नजर आते हैं। ऐसे में आपको सिल्क साड़ी को पहनने के बाद हमेशा ड्राइक्लीन जरूर कराना चाहिए। इससे उसका फैब्रिक भी खराब नहीं लगता, साथ ही वो हमेशा नई जैसी नजर आती है। इस बात का ध्यान रखें की ड्राई क्लीन हुई साड़ी को तब तक बिल्कुल भी न खोले जब उसे दोबारा वियर न करना पड़े। आपको इस बात का खास ध्यान रखना पड़ेगा। तभी आपकी साड़ी नई जैसी रहेगी।

परफ्यूम और डियोड्रेंट का न करें इस्तेमाल (Best Tips To Take Care Of Silk Sarees)

How To take care silk saree

किसी भी फंक्शन में जब हम जाते हैं तो अक्सर अपनी बॉडी या कपड़ों में परफ्यूम लगाते हैं, ताकि हम पूरे दिन महके हुए नजर आए। सिल्क साड़ी पहनने पर आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके दाग साड़ी पर लंबे समय तक लगे रहेंगे और व्हाइट कलर के नजर आएंगे। इससे साड़ी खराब दिखने लगती है। इसलिए कोशिश करें की साड़ी पर कभी भी परफ्यूम को न छिड़के वरना इसे आप दोबारा नहीं पहन पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: सिल्क साड़ी के ये अमेजिंग कलेक्शन करें स्टाइल, लगेंगी गॉर्जियस

क्लोथ कवर में रखें सिल्क साड़ी (How To Wash Silk Sarees)

Tips to care silk saree

जब भी हम कोई कपड़ा खरीदते हैं तो कुछ दिनों तक इसका सही देखभाल करते हैं लेकिन इसके बाद उसको अपनी अलमारी में बिना की कवर या फिर फोल्ड (सिल्क साड़ी स्टाइल टिप्स) के ऐसे ही रख देते हैं। इसकी वजह से वो पुराने और खराब होने लगते हैं। लेकिन सिल्क साड़ी के साथ ऐसा बिल्कुल भी न करें। वरना आपकी साड़ी खराब हो जाएगी और इसे आप दोबारा नहीं पहन पाएंगी। ऐसे में कोशिश करें कि इसे क्लॉथ कवर में रखें इससे साड़ी लंबे समय तक नई रहेगी। साथ ही आप जब इसे दोबारा पहनेंगी तो सबसे खूबसूरत नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें: शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपकी सिल्का साड़ी नई जैसी रहेगी और इसे फिर किसी भी फंक्शन या फेस्टिवल के आसानी से पहन पाएंगी। इसे बांधने में भी आपको समय काफी कम लगेगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP