DIY Skirt Design: साड़ी के इन फैब्रिक से बनाएं स्कर्ट, जानें तरीका

स्कर्ट पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन इसके लिए हम अलग से बाजार जाकर इसकी खरीदारी करते हैं, ताकि इन्हें अच्छे टॉप के साथ पहन सके। इसे आप चाहें तो घर पर रखी साड़ी से भी तैयार कर सकती हैं।

 
Tips to make the skirt

साड़ी पहनना हर किसी को पसंद होता है। इसलिए अक्सर हम बाजार से अलग-अलग डिजाइन और फैब्रिक की साड़ी खरीद लेते हैं। लेकिन जब इन्हें दोबारा पहनने की बात आती है, तो हमारा मन नहीं करता है। ऐसे में यह साड़ी अलमारी में रखी रह जाती है। ऐसे में आप इन्हें अलमारी में रखकर खराब न करें। इसका इस्तेमाल स्कर्ट बनाने में करें। कई सारी ऐसी होती हैं, जिनकी स्कर्ट बनने के बाद अच्छी लगती है। चलिए आपको बताते हैं किस फैब्रिक की आप स्कर्ट बना सकती हैं।

नेट फैब्रिक से बनाएं स्कर्ट

Net fabric skirt

अगर आपके पास नेट की साड़ी रखी है, तो आप इसके साथ भी स्कर्ट तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको नीचे के कपड़े को सिल्क प्लेन फैब्रिक में खरीदना पड़ेगा। इससे नेट ऊपर लगने के बाद अच्छी लगेगी। इस तरह की स्कर्ट को आप लॉन्ग बिना प्लीट्स के साथ तैयार कराएं। जिसे आप टॉप के साथ पहन सके। आप चाहें, तो इसमें नीचे की तरफ रफल लगा सकती हैं। इससे साड़ी से बनी यह स्कर्ट अच्छी लगेगी। साथ ही, यह सस्ते में तैयार हो जाएगी। इसलिए आपको बाजार से जाकर नई स्कर्ट नहीं लेनी पड़ेगी।

सिल्क फैब्रिक से बनाएं स्कर्ट

Silk Fabric skirt

अक्सर हम अपनी सिल्क की साड़ी को अलमारी में लंबे समय के लिए रख देते हैं। इसकी वजह से वो एक बार पहनने के बाद दोबारा पहनने में नहीं आती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं, तो इसे निकालें और अपने लिए प्लीट्स डालकर स्कर्ट को तैयार करवाएं। इस तरह की स्कर्ट आप स्ट्रेट कुर्ती, क्रॉप टॉप और शॉर्ट कुर्ती के साथ वियर कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगी। साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: प्लेन सूट को डिफरेंट लुक देने के लिए ट्राई करें लॉन्ग स्कर्ट

लिनन साड़ी से बनाएं स्कर्ट

Linen fabric skirt

आपके पास घर पर लिनन साड़ी रखी है, तो आप इसका इस्तेमाल करके स्कर्ट बना सकती हैं। इस तरह के फैब्रिक में फ्लेयर वाली स्कर्ट काफी अच्छी बन जाएगी। साथ ही, पहनने में कंफर्टेबल रहेगी। इसमें आपको एक्स्ट्रा फैब्रिक लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सेम साड़ी के फैब्रिक से बनकर तैयार हो जाएगी। इसके लिए आप प्लेन और प्रिंटेड दोनों साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस बार बाजार से खरीदकर नहीं, बल्कि अलमारी में रखी पुरानी साड़ी से स्कर्ट को तैयार करें। इससे आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: प्लेन सूट को डिफरेंट लुक देने के लिए ट्राई करें लॉन्ग स्कर्ट

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP