इन हर्ब्स की मदद से बनाएं अल्कोहल फ्री परफ्यूम, दिनभर महकेंगी आप

मार्केट में मिलने वाले परफ्यूम में अक्सर अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही हर्ब्स की मदद से अल्कोहल फ्री परफ्यूम बना सकती हैं।
image

पसीने की बदबू हममें से किसी को अच्छी नहीं लगती है। हम चाहे घर पर हो, पार्टी में या फिर काम पर, हर जगह महकना पसंद करते हैं। भीनी-भीनी खुशबू ना सिर्फ आपको बल्कि सामने वाले व्यक्ति को भी आकर्षक लगती है। अमूमन यह देखने में आता है कि हम सभी मार्केट में मिलने वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें से अधिकतर परफ्यूम में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से ना केवल कपड़ों पर दाग लग जाते हैं, बल्कि कई बार स्किन में इरिटेशन की शिकायत भी होती है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि घर पर ही परफ्यूम बनाया जाए।

आपको शायद पता ना हो, लेकिन आप घर पर ही हर्ब्स की मदद से बेहतरीन परफ्यूम तैयार कर सकती हैं। इन्हें बनाना ना केवल आसान है, बल्कि ये लॉन्ग लास्टिंग होते हैं। साथ ही साथ, अल्कोहल फ्री होने की वजह से ये आपकी स्किन के लिए भी काफी अच्छे माने जाते हैं। हर्बल परफ्यूम बनाते समय आप अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग खुशबूओं के साथ एक्सपेरिमेंटल भी हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको घर पर ही हर्ब्स की मदद से परफ्यूम बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रही हैं-

जेल बेस्ड हर्बल परफ्यूम

perfume with herbs

यह एक जेल बेस्ड हर्बल परफ्यूम है, जो बहुत लंबे समय तक टिकता है। आप इस परफ्यूम को अगर इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप लंबे समय तक महकता है। यह एक हल्के मॉइश्चराइज़र के रूप में भी बहुत अच्छा काम करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच सूखे हर्ब्स (लेमनग्रास, पुदीना या दालचीनी)
  • 10-15 बूंदें एसेंशियल ऑयल
  • एक छोटा कांच का जार

परफ्यूम बनाने का तरीका-

  • एलोवेरा जेल को हल्का गर्म करें।
  • अब इसमें सूखे हर्ब्स डालें और इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब इस हर्ब्स को छान लें और आवश्यक तेलों में मिलाएँ।
  • एक कांच के जार में स्टोर करें और अपनी कलाई और गर्दन पर थोड़ी मात्रा में लगाएं।
expert-Quote

ऑयल बेस्ड हर्बल परफ्यूम

यह एक स्किन फ्रेंडली फ्रेगरेंस है, इसलिए आपकी स्किन चाहे सेंसेटिव हो, तो भी आप इस परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप कैरियर ऑयल (जोजोबा, बादाम या नारियल का तेल)
  • 2 बड़े चम्मच सूखे हर्ब्स (लैवेंडर, रोज़मेरी या पुदीना)
  • 10-15 बूंदें एसेंशियल ऑयल
  • एक छोटी कांच की बोतल
  • एक डबल बॉयलर

परफ्यूम बनाने का तरीका-

  • धीमी आंच पर डबल बॉयलर में कैरियर ऑयल को गर्म करें।
  • अब इसमें सूखे हर्ब्स डालें और उन्हें 2-3 घंटे तक भिगोने दें।
  • इसे बीच-बीच में हिलाते रहें।
  • हर्ब्स को छान लें और ऑयल को कांच की बोतल में डालें।
  • अगर आप खुशबू को बढ़ाना चाहते हैं तो एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें।

वाटर बेस्ड हर्बल परफ्यूम

perfume with herbs (2)

यह एक लाइट परफ्यूम है, जो बेहद ही रिफ्रेशिंग है और आपको काफी अच्छा फील करवाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 2 बड़े चम्मच सूखे हर्ब्स (गुलाब की पंखुड़ियां, कैमोमाइल या तुलसी)
  • 1 बड़ा चम्मच विच हेज़ल या वेजिटेबल ग्लिसरीन
  • एक स्प्रे बोतल

परफ्यूम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पानी उबालें और सूखे हर्ब्स डालें।
  • इसे चाय की तरह 30-60 मिनट तक भिगोकर रखें।
  • हर्ब्स को छान लें और लिक्विड को ठंडा होने दें।
  • अधिक समय तक टिकने के लिए विच हेज़ल या ग्लिसरीन मिलाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP