herzindagi
Royal saree look in women tips

रॉयल लुक के लिए स्टाइल करें इन फैब्रिक की साड़ियां, दिखेंगी सबसे अलग

साड़ी स्टाइल करना हर किसी को पसंद होता है बस आपको सही तरीके से चूज करना आना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-12-12, 14:57 IST

साड़ी का फैशन कभी भी कम नहीं होता है। किसी की भी शादी हो या फिर कोई पार्टी महिलाओं को अलग-अलग तरह की साड़ियां वियर करना पसंद होता है। लेकिन जब बात आती है रॉयल लुक की तो इसके लिए हम ज्यादातर हैवी साड़ी को सर्च करते हैं। लेकिन इसके अलावा और भी कई सारे फेब्रिक हैं जिनमें आप साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं और रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं। बस आपको सही सिलेक्शन करना आना चाहिए।

टिश्यू सिल्क साड़ी

Tissu Silk Saree

अगर आपको रॉयल लुक कहीं बाहर आउटटिंग के लिए क्रिएट करना है तो इसके लिए बेस्ट है कि आप टिश्यू सिल्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप काफी सुंदर लगती हैं। आजकल ये लुक काफी ट्रेंड में भी है। इसमें आपको ज्यादा हैवी साड़ी डिजाइन नहीं मिलेंगे। बल्कि आपको सिंपल बॉर्डर के साथ साड़ी मिलेगी जिसे आप स्टाइल करके अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

HZ Tips: इसके साथ आप लॉन्ग चेन नेकलेस वियर कर सकती हैं और ओपन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

चंदेरी सिल्क साड़ी

Chanderi silk saree

साड़ी सिल्क में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इस बार आप रॉयल लुक के लिए ट्राई करें चंदेरी सिल्क साड़ी। ये काफी (ऑक्सी़डाइज्ड ज्वेलरी सेट) अच्छी लगती है। इसमें आपको हैवी हैंड वर्क मिलता है। वरना आप चौड़े बॉर्डर के साथ इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी की खास बात यह होती है कि इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी सबसे अच्छी लगती है। इससे आपका लुक और ज्यादा अच्छा लगता है।

HZ Tips: इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी इयररिंग्स और नेकलेस सेट वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक

ऑर्गेंजा साड़ी

Organza saree

रॉयल लुक के लिए आप ऑर्गेंजा साड़ी को भी वियर कर सकती हैं। यह भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इन साड़ी की खास बात (क्लासिक लुक के लिए साड़ी) यह है कि इसमें आपको सॉफ्ट कपड़े में छोटे-छोटे प्रिंट मिलेंगे। इस साड़ी की खास बात यह होती है कि बाहर आउटटिंग या फिर डे पार्टी के लिए बेस्ट हैं यह साड़ी। मार्केट में आपको इस तरह के साड़ी के कई सारे डिजाइन और कलेक्शन मिल जाएंगे। जिन्हें स्टाइल करके आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

HZ Tips: साड़ी के यह डिजाइन आपको मार्केट में 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Saree Draping: ट्रेंड में है बिना प्‍लेट्स वाली साड़ी का फैशन, आप भी देखें झलक

साड़ी में रॉयल लुक के लिए आप इन साड़ी फेब्रिक को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट से आपको अलग-अलग डिजाइन से खरीद सकती हैं। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।