बंगाल की फेमस तांत की साड़ी अब फैशन वर्ल्ड का हिस्सा बन चुकी है। कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी पीले रंग की तांत की साड़ी में देखा गया था। तब से यह साड़ी एक बार फिर से ट्रेंड कर रही है। वैसे भी गर्मियों में कॉटन की तांत की साड़ी बहुत ज्यादा ग्रेसफुल दिखती है और पहनने में आरामदायक भी होती है। बंगाल में तो इसे महिलाएं बंगाली स्टाइल में ही पहनती हैं, मगर अब नॉर्थ इंडिया में भी तांत की साड़ी काफी फेमस हो रही है। लेकिन यह साड़ी कॉटन की होने के कारण इसे पहनने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसका कपड़ा भी गफ होता है, तो लोअर प्लेट्स एवं शोल्डर प्लेट बनाना मुश्किल हो सकता है।
अगर आप भी तांत की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि इसे आप 5 मिनट में कैसे ड्रेस कर सकती हैं और परफेक्ट साड़ी लुक कैसे पा सकती हैं।
साड़ी को प्रेस और पॉलिशिंग कराएं
बाजार से जब आप यह साड़ी खरीदींगी तो यह आपको कई फोल्डर में मिलेगी। इसलिए आपको साड़ी में पॉलिशिंग और प्रेस करवाना होगा, ताकि इसमें बनी सारी क्रीज रिमूव हो जाएं। यदि आप ऐसा नहीं कराती हैं। तो पहनते वक्त यह साड़ी बहुत ही मुसी हुई नजर आएगी और बहुत सारी सिलवटें भी साड़ी में दिखेंगी। इस तरह की साड़ी को आप अच्छे ड्रेप भी नहीं कर पाएंगी।
साड़ी के साथ पेटीकोट का चुनाव
आजकल बॉडी शेपर पेटीकोट ज्यादा प्रचलन में हैं। यदि आप इस तरह के पेटीकोट खरीद रही हैं, तो कॉटन का और साड़ी के रंग से मेल खाता हुआ पेटीकोट ही खरीदें। इससे आपकी साड़ी में अलग ही ग्रेस आएगा। आप साड़ी के साथ नॉर्मल पेटीकोट भी पहन रही हैं, तो आपको कॉटन के पेटीकोट ही पहनने चाहिए। इस साड़ी के साथ आपको सिंपल और बिना किसी प्रिंट वाले पेटीकोट को ही कैरी करना चाहिए।
साड़ी का बेसिक फोल्ड
तांत की साड़ी को पहनने की पहली कड़ी में आपको बेसिक फोल्ड बनाना है। आपको एक बार ही इस साड़ी को फोल्ड करना है। इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी को पेटीकोट के अंदर आप जब टकइन करें, तो साड़ी कहीं से ऊपर और कहीं से नीची न हो। ऐसा होने पर साड़ी को ड्रेप करने पर वह अच्छी नहीं लगेगी।
इसे जरूर पढ़ें- Khadi Cotton Saree: ऑफिस में वियर करें खादी कॉटन साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
साड़ी की लोअर प्लेट्स बनाएं
तांत की साड़ी की लोअर प्लेट्स बनाना आसान नहीं होता है। इसलिए आपको बहुत सावधानी के साथ यह काम करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि सारी लोअर प्लेट्स एक साइज की हों। बड़ी-छोटी होने पर साड़ी का लुक बिगड़ जाता है। प्लेट्स बनने के बाद आपको उसे हाथ से ही थोड़ा दबाव के साथ प्रेस करना चाहिए। इससे आपकी प्लेट्स आपस में एक दूसरे से चिपक जाती हैं। इसके बाद आपको बेसिक फोल्ड की लेंथ के हिसाब से प्लेट्स को टकइन करना चाहिए। टकइन करने से पहले आप प्लेट्स को सिक्योर करने के लिए एक सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
साड़ी की शोल्डर प्लेट्स बनाएं
साड़ी की शोल्डर प्लेट्स बनाते वक्त भी आपको उन्हीं बातों का ध्यान रखना है, जो लोअर प्लेट्स बनाते वक्त रखना होगा। तांत की साड़ी को ओपन फॉल पल्लू स्टाइल में भी आप पहन सकती हैं, मगर इससे आपको संभालने में बहुत परेशानी होगी। इसलिए बेस्ट होगा कि आप शोल्डर प्लेट्स बना लें। याद रखें आपको न ज्यादा चौड़ी प्लेट्स बननी हैं न ज्यादा पतली। इतनी प्लेट्स बनाएं कि आपका शोल्डर ढक जाए। आपको पल्लू बहुत ज्यादा लेंथ का भी नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यह साड़ी 6 नहीं 5 गज की ही होती है। इसलिए ज्यादा लंबा पल्लू बनने से आपकी लोअर प्लेट्स कम बनेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- इसे जरूर पढ़ें- Madhubani Print Saree: मधुबनी प्रिंट साड़ी को अपनी वॉर्डरोब कलेक्शन में करें शामिल
इस तरह से आप केवल 5 मिनट में ही तांत की साड़ी पहन लेंगी। साड़ी पहनने के बाद आपको एक बार यह चेक कर लेना चाहिए कि चलते वक्त कहीं पीछे की ओर से साड़ी ऊपर तो नहीं उठ रही है। यदि ऐसा हो तो आपको पैरों से उसे थोड़ा दबा देना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों