मां की फ्लोरल प्रिंट साड़ी को ऐसे करें रीयूज, मोहल्ले के लोग भी कहेंगे खूबसूरत है आपका सूट

अगर आपकी मम्मी भी अपनी पुरानी साड़ी किसी को दे देती है या फेंक देती है, तो अब अपनी मम्मी की पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर अपने लिए खूबसूरत सूट बनवा सकती हैं। इन सूट को पहनकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
image

महिलाएं अपनी पुरानी साड़ी को या तो फेंक देती हैं या फिर वे इन्हें किसी को दे देती हैं, लेकिन अब आप अपनी पुरानी साड़ियों की मदद से अपनी बेटी के लिए एक परफेक्ट और खूबसूरत सूट बनवा सकती हैं। इन सूट की खूबसूरती देख आपके मोहल्ले की सभी महिलाएं इन डिजाइनर सूट की तारीफ जरूर करेगी। ऐसे में आप भी अपनी मम्मी की साड़ी से खूबसूरत सूट बनवा सकती हैं। आइए जानते हैं किस तरह के सूट आप पर परफेक्ट हो सकते हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट

3 - 2025-04-10T125605.844

अगर आप ऑफिस में पहनने के लिए फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट तलाश रही हैं, तो अब आप अपनी मां की साड़ी से खूबसूरत अनारकली सूट भी बनवा सकती हैं। इन दिनों अनारकली सूट अधिकतर लड़कियों के बिच काफी पॉपुलर है। आप इस सूट को टेलर से अपनी साइज के हिसाब से बनवा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपने इस सूट के साथ एक्सेसरीज और हैरस्टीले कर अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड गाउन

2 - 2025-04-10T125604.139

अगर आप फ्लोरल प्रिंटेड गाउन खरीदने का सोच रही हैं, तो ऑनलाइन पैसे खर्च करने के बजाय आप अपनी मम्मी की पुराणी फ्लोरल प्रिंट साड़ी का इस्तेमाल कर टेलर से अपनी साइज के हिसाब से ऐसा ही कुर्ता सेट बनवा सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप इसे पहनकर जब मोहल्ले में निकलेंगी तब मोहल्ले के सभी लोग आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:समर में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए वियर करें ये लाइट शेड वाले कुर्ता सेट

पीला जॉर्जेट अनारकली गाउन

4 - 2025-04-10T125602.719

पुष्प प्रिंट वाला एक पीला जॉर्जेट अनारकली गाउन भी आप अपनी मम्मी की पुरानी साड़ी से इसे बनवा कर तैयार कर सकती हैं। इसे आप किसी भी फंक्शन में पहनकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं। इसे आप टेलर की मदद से अपनी साइज के हिसाब से बनवा सकती हैं। इसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप कर आप अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं।

खूबसूरत प्रिंटेडप्लाजो-कुर्ता सेट

1 - 2025-04-10T125601.261

यही नहीं अब आप अपनी मां की पुरानी साड़ी से ये खूबसूरत प्लाजो-कुर्ता सेट भी बनवा सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। यही नहीं इस सूट की खूबसूरती को देख कोई समझ भी नहीं पाएगा की आपने इस सूट को अपनी मम्मी की पुरानी साड़ी से बनवाया है। आप इस सूट को खूबसूरत और अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए मेकअप के साथ एक्सेसरीज भी ट्राई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Velvet Kurta Set: नवरात्रि के दौरान ऑफिस में पहनकर जाएं ये वेलवेट कुर्ता सेट, तारीफ करने वालों की लग जाएगी लाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: indianweddingsaree

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP