पतली गर्दन पर खूब जचेंगी ये ब्लाउज नेकलाइन, जानें कौन-सी डिजाइन बनवाएं

जब भी हम अपने लिए ब्लाउज सिलवाते हैं, तो सबसे पहले डिजाइन को चूज करते हैं। लेकिन आपको पैटर्न के साथ-साथ नेकलाइन भी सही चूज करनी चाहिए, ताकि वो आपकी गर्दन के हिसाब से सही लगे।
image

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन साड़ी के साथ जब भी ब्लाउज को स्टाइल करते हैं, तो थोड़ा अजीब लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम अपने ब्लाउज को नेक के हिसाब से डिजाइन नहीं करवाते हैं। इसी वजह से लुक अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में आप इस बार आर्टिकल से पढ़कर सही ब्लाउज नेकलाइन को पतली गर्दन के लिए क्रिएट करवाएं।

पतली गर्दन पर कैसे डिजाइन करवाएं क्रिएट

पतली गर्दन पर डीप नेकलाइन और क्लोज नेकलाइन दोनों तरह के ब्लाउज अच्छे लगते हैं। इसे आपको जरूर क्रिएट करवाना चाहिए। इससे आपका लुक अच्छा लगता है। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी या किसी और आउटफिट के साथ आसानी से वियर कर सकते हैं। इससे लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।

पतली गर्दन के लिए बनवाएं वी नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप पतली गर्दन के लिए वी डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज को क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको सिंपल वी नेकलाइन डिजाइन को क्रिएट करना है। इसके बाद इसमें आप चाहें तो एक्सेसरीज को ऐड कर सकती हैं। इससे आपका ब्लाउज अट्रैक्टिव नजर आएगा।

V neckline blouse (3)

पतली गर्दन के लिए बनवाएं स्कूप डिजाइन ब्लाउज

अगर आप सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज को पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसे में आप स्कूप डिजाइन वाले ब्लाउज को क्रिएट करके वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। इस तरह के ब्लाउज में सिंपल डिजाइन क्रिएट किया जाता है। इसमें पाइपिंग करके इसे अच्छे से क्रिएट किया जाता है, ताकि आपका ब्लाउज अच्छा लगे।

Scoop design blouse

इसे भी पढ़ें: राजपूती ब्लाउज डिजाइन: एक जैसे ब्लाउज पहनने के बदले ट्राई करें ये स्टाइलिश राजपूती ब्लाउज डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

पतली गर्दन के लिए बनवाएं राउंड नेकलाइन ब्लाउज

पतली गर्दन वाली महिलाएं ब्लाउज के लिए इस राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज बनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें डिजाइन भी काफी अच्छे मिलते हैं। इसलिए आप भी इस तरह के ब्लाउज को क्रिएट करा सकती हैं। आप चाहें तो इसके पीछे के डिजाइन को राउंड करके डीप करा सकती हैं।

Round neckline blouse (5)

इसे भी पढ़ें: चौड़े कंधों के लिए बेस्ट रहेंगे भूमि पेडनेकर के अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन, आप भी करें ट्राई

इस बार टेलर से अपनी नेक का ध्यान रखकर ब्लाउज डिजाइन को क्रिएट करवाएं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको अच्छे डिजाइन का ऑप्शन मिल जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Torani

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP