चाहे आपने साड़ी पहनी हो या लहंगा दोनों के साथ सही तरीके का ब्लाउज पहनना बेहद जरूरत होता है। हमें वही ब्लाउज पहनना चाहिए जो हमारी बॉडी पर अच्छा लगे और आउटफिट में चार चांद लगा दें। लेकिन, अक्सर महिलाएं इस बात को भूल जाती हैं कि जितनी साड़ी मायने रखती है उतना ही एक अच्छा ब्लाउज भी मायने रखता है। इसलिए सही ब्लाउज चुनना जरूरी है। लेकिन, क्या आप भी कंफ्यूज रहती हैं कि आपकी बॉडी शेप के अनुसार आप पर कौन-सा ब्लाउज अच्छा लगेगा तो आज हम आपकी कंफ्यूजन दूर करेंगे और आपको बताएंगे कि आप पर किस तरह के ब्लाउज अच्छे लगेंग। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
एप्पल बॉडी शेप
अगर आप टॉप पर हैवी होने के साथ टॉर्सो पर वाइड हैं और फुलर बस्ट और ब्रॉड शोल्डर तो इसका मतलब है कि आपका बॉडी एप्पल शेप की है।
इस तरह के ब्लाउज पहनें
- एल्बो स्लीव ब्लाउज या सिंगल कलर वाला फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। क्योंकि फुल स्लीव और एल्बो स्लीव ब्लाउज आपके बॉडी शेप को हाइलाइट करने से रोकता है।
- इसके साथ ही लाइट फैब्रिक कपड़े का ही ब्लाउज सिलवाएं। शिफॉन या जॉर्जेट का कपड़ा एक दम बेस्ट रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट फैब्रिक के कपड़े आपकी बॉडी पर आसानी से सेट हो जाते हैं।
क्या न पहनें
- हैवी एम्बलिश्ड ब्लाउज और नेकलाइन पर अधिक एमब्रॉयडरी वाले ब्लाउज न पहनें।
- इस बॉडी टाइप की महिलाओं को प्लंजिंग नेकलाइन्स वाले ब्लाउज नहीं पहनने चाहिए।
पियर बॉडी शेप
पियर शेप बॉडी टाइप वाली महिलाओं का वेट मुख्य रूप से थाई , बूटॉक्स और आर्म के आस पास जमा होता है। बस्ट हिप्स से छोटे होते हैं और कमर वेल-डिफाइन होती है और ऐसे में बैलेंस बनाने का सबसे सही तरीका बस्ट पर ध्यान केंद्रित करना है।
इस तरह के ब्लाउज पहनें
- फैंसी नेकलाइन या हैवी एम्बलिशमेंट वाले ब्लाउज़ डिजाइन चुनें। इस तरह के ब्लाउज प्रपोशोनेट लुक बनाते हुए सारा ध्यान आपके अपर बॉडी पर शिफ्ट कर देते हैं।
- पेप्लम ब्लाउज या जो ब्लाउज लंबे होते हैं, वे पियर शेड बॉडी टाइप वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट ब्लाउज होते हैं।
- हालांकि, पेप्लम ब्लाउज चुनते समय, हमेशा ध्यान रखें कि यह शार्प-स्ट्रक्चर्ड हो और कमर पर पिन किया हुआ हो।
- इसके अलावा आप चाहें तो बैकलेस ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
क्या न पहनें
- पियर बॉडी शेप वाली महिलाओं को छोटे, बस्टियर ब्लाउज नहीं पहनने चाहिए।
- इसके अलावा पियर शेप बॉडी टाइप वाली महिलाओं को वह ब्लाउज नहीं पहनने चाहिए जो आपके ऊपरी हिस्से को कवर करते हैं, जिससे आपका ऊपरी शरीर छोटा दिखाई देता है।
ऑवरग्लास बॉडी शेप
ऑवरग्लास बॉडी शेप को सबसे आइडल और परफेक्ट बॉडी टाइप में से एक माना जाता है। जिन महिलाओं की अपर बॉडी और लोअर बॉडी के बीच परफेक्ट प्रपोशन होता है और नैरो वेस्ट होती है उनका ऑवरग्लास बॉडी शेप होता है।
इस तरह के ब्लाउज पहनें
- ऑवरग्लास बॉडी टाइप की महिलाओं पर राउंड नेक ब्लाउज बेहद अच्छे लगते हैं। क्योंकि इस तरह के ब्लाउज आपके बॉडी के हाई पॉइंट्स, आपकी कॉलर हड्डियों से लेकर कर्वी कमर तक को हाइलाइट करता है।
- आपको नेट,क्रेप, जॉर्जेट , बनारसी या वेलवेट के कपड़े का ब्लाउज सिलवाना चाहिए।
- आप उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं और जितना हो सके प्रयोग कर सकते हैं।
क्या न पहनें
- ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाओं लॉन्ग लेंथ वाले ब्लाउज नहीं पहनने चाहिए। इस तरह के ब्लाउज आपके लुक को बोरिंग बना देते हैं।
- क्योंकि ऑवरग्लास बॉडी शेप को परफेक्ट माना जाता है इसलिए आपको फुल स्लीव्स ब्लाउज भी कैरी नहीं करने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इस वेडिंग सीजन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहनने के लिए इन बॉलीवुड डीवाज से लें इंस्पिरेशन
स्लिम और रैक्टेंगल बॉडी शेप
जिन महिलाओं के बट और हिप्स समान होते हैं स्लिम कमर होती है इसका मतलब है कि उनका बॉडी शेप स्लिम और रैक्टेंगल होता है।
ऐसे ब्लाउज पहनें
- स्लिम बॉडी टाइप के लिए सबसे अच्छे ब्लाउज फिटेड कोर्सेट टॉप, क्रॉप्ड ब्लाउज और हाई-नेक चोली होते हैं क्योंकि इस तरह के ब्लाउज आपके शरीर को बेहतरीन तरीके से फ्रेम करने में मदद करते हैं।
- वास्तव में, नूडल स्ट्रैप्ड ब्लाउज, हाल्टर नेकलाइन्स और लॉन्ग स्लीव ब्लाउज रैक्टैंगल शेप की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। इस तरह के ब्लाउज बॉडी को को फुलर दिखाते हैं।
क्या न पहनें
- गलत फिटिंग वाले ब्लाउज डिजाइन आपके साड़ी लुक को और भी खराब कर सकते हैं।
- बहुत ढीले और बैगी हो ब्लाउज न पहनें।
इसे भी पढ़ें: ब्राइडल दुपट्टे को सिर पर पिन करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
इन बातों का रखें खास ध्यान
- ब्लाउज का कपड़े पर भी ध्यान दें। वह कपड़ा न खरीदें जो शरीर में चुबता हो।
- ऑनलाइन ब्लाउज न खरीदें। हो सकता है कि आपने जो साइज मंगवाया हो, वह उससे छोटा या बड़ा हो। इसलिए हमेशा मार्केट जाकर ही ब्लाउज खरीदने चाहिए।
- हमेशा साड़ी से मिलता-जुलता या कॉन्ट्रास्ट कलर का ही ब्लाउज पहनें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिक पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: shaadisaga.com, news18.com & indiatvnews.com
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।