साड़ी पहनने का शौक तो हम महिलाओं को होता ही है, मगर कई बार अपने लिए साड़ी चुनते वक्त हम से गलतियां हो जाती हैं और हम ऐसी साड़ी का चुनाव कर लेते हैं जो हमारे लुक को संवारने की जगह खराब करती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अपनी हाइट और बॉडी शेप के अनुसार आपको कैसी साड़ी का चुनाव करना चाहिए।
तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपने बॉडी शेप और हाइट के आधार पर जाने के कि आप पर कैसी साड़ी ज्यादा अच्छी नजर आएगी।
प्लस साइज महिलाओं के लिए साड़ी
- अगर आप प्लस साइज हैं तो आपको साड़ी के फैब्रिक से लेकर उसके प्रिंट तक का ध्यान रखना चाहिए।
- प्लस साइज के लिए बेस्ट फैब्रिक शिफॉन, सॉफ्ट एंड फाइन सिल्क और जॉर्जेट हैं। आपको हैवी सिल्क, ऑर्गेंजा और वॉल्यूम वाले कोई भी फैब्रिक का चुनाव नहीं करना चाहिए।
- अगर आप प्रिंट वाली साड़ी खरीद रही हैं, तो आपको ब्रॉड प्रिंट्स की जगह पर महीन प्रिंट वाली साड़ी का चुनाव करना चाहिए।
स्लिम महिलाओं के लिए साड़ी
- स्लिम फिगर है तो आप कैसी भी साड़ी कैरी कर सकती हैं। बेस्ट होगा कि आप कॉटन, ऑर्गेंजा और नेट जैसे फैब्रिक का चुनाव करें।
- साड़ी में अगर आप अगर ब्रॉड प्रिंट का चुनाव करती हैं या फिर हॉरीजॉन्टल लाइंस पसंद करती हैं, दोनों ही प्रिंट आप पर खूबसूरत लगेंगे।
- आप हैवी और लाइट हर तरह के वर्क वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। मगर इस बात का भी ध्यान रखें कि आपने साड़ी की ड्रेपिंग सही अंदाज में की हो।

लंबी महिलाओं के लिए साड़ी
- लंबी महिलाओं पर साड़ी बहुत ही अच्छी लगती है। आप भी फैब्रिक कोई भी चुनें मगर इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका शरीर चौड़ा नहीं है तो वॉल्यूम वाले फैब्रिक्स जैस सुपर नेट, कॉटन और सिल्क आदि कैरी किए जा सकते हैं।
- आपको भी हॉरिजॉन्टल प्रिंट्स का चुनाव करना चाहिए क्योंकि वर्टिकल प्रिंट्स में आपकी हाइट और भी ज्यादा लगेगी।
- आप सॉलिड कलर और बिना प्रिंट वाली साड़ी भी पहन सकती हैं। साड़ी को ड्रेप करते वक्त आपको नाभि से ऊपर ही प्लेट्स को टकइन करना चाहिए।
कम हाइट वाली महिलाओं के लिए साड़ी
- आपको वर्टिकल प्रिंट्स वाली साड़ी का चुनाव करना चाहिए और साथ ही फैब्रिक ऐसा होना चाहिए जिसमें वॉल्यूम कम हो और वह फूला हुआ नजर न आए क्योंकि इससे आप फैट नजर आ सकती हैं।
- आप वर्टिकल वर्क वाली साड़ी का चुनाव भी कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस साड़ी का चुनाव कर रही हैं उसमें हैवी बॉर्डर नहीं होना चाहिए।
- साड़ी को ड्रेप करने के लिए नाभि के नीचे से प्लेट्स को टकइन करें। इससे आपकी हाइट कुछ अधिक नजर आएगी।
- आपको साड़ी का पल्लू भी हमेशा कम लेंथ का रखना चाहिए, इससे भी आपकी हाइट अधिक नजर आएगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों