herzindagi
how to look slim in saree when you are fat new

अपने बॉडी शेप के अनुसार ऐसे चुने साड़ी के सही प्रिंट्स

साड़ी का चुनाव करते वक्‍त आपको भी आर्टिकल में बताई गईं बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-12-14, 16:00 IST

साड़ी पहनने का शौक तो हम महिलाओं को होता ही है, मगर कई बार अपने लिए साड़ी चुनते वक्‍त हम से गलतियां हो जाती हैं और हम ऐसी साड़ी का चुनाव कर लेते हैं जो हमारे लुक को संवारने की जगह खराब करती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अपनी हाइट और बॉडी शेप के अनुसार आपको कैसी साड़ी का चुनाव करना चाहिए।

तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपने बॉडी शेप और हाइट के आधार पर जाने के कि आप पर कैसी साड़ी ज्‍यादा अच्‍छी नजर आएगी।

इसे जरूर पढ़ें- रफल साड़ी को स्टाइल करने के ये अंदाज सीखें और पाएं सेलिब्रिटी लुक

how to choose right saree

प्‍लस साइज महिलाओं के लिए साड़ी

  • अगर आप प्‍लस साइज हैं तो आपको साड़ी के फैब्रिक से लेकर उसके प्रिंट तक का ध्‍यान रखना चाहिए।
  • प्‍लस साइज के लिए बेस्‍ट फैब्रिक शिफॉन, सॉफ्ट एंड फाइन सिल्‍क और जॉर्जेट हैं। आपको हैवी सिल्‍क, ऑर्गेंजा और वॉल्‍यूम वाले कोई भी फैब्रिक का चुनाव नहीं करना चाहिए।
  • अगर आप प्रिंट वाली साड़ी खरीद रही हैं, तो आपको ब्रॉड प्रिंट्स की जगह पर महीन प्रिंट वाली साड़ी का चुनाव करना चाहिए।

स्लिम महिलाओं के लिए साड़ी

  • स्लिम फिगर है तो आप कैसी भी साड़ी कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट होगा कि आप कॉटन, ऑर्गेंजा और नेट जैसे फैब्रिक का चुनाव करें।
  • साड़ी में अगर आप अगर ब्रॉड प्रिंट का चुनाव करती हैं या फिर हॉरीजॉन्‍टल लाइंस पसंद करती हैं, दोनों ही प्रिंट आप पर खूबसूरत लगेंगे।
  • आप हैवी और लाइट हर तरह के वर्क वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। मगर इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपने साड़ी की ड्रेपिंग सही अंदाज में की हो।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- 50 साल की उम्र में दिखना चाहती हैं 30 की तो ऐसे चुनें साड़ी के डिजाइंस

which saree material is best to look slim

लंबी महिलाओं के लिए साड़ी

  • लंबी महिलाओं पर साड़ी बहुत ही अच्‍छी लगती है। आप भी फैब्रिक कोई भी चुनें मगर इस बात का ध्‍यान रखें कि अगर आपका शरीर चौड़ा नहीं है तो वॉल्‍यूम वाले फैब्रिक्‍स जैस सुपर नेट, कॉटन और सिल्‍क आदि कैरी किए जा सकते हैं।
  • आपको भी हॉरिजॉन्‍टल प्रिंट्स का चुनाव करना चाहिए क्‍योंकि वर्टिकल प्रिंट्स में आपकी हाइट और भी ज्‍यादा लगेगी।
  • आप सॉलिड कलर और बिना प्रिंट वाली साड़ी भी पहन सकती हैं। साड़ी को ड्रेप करते वक्‍त आपको नाभि से ऊपर ही प्‍लेट्स को टकइन करना चाहिए।

कम हाइट वाली महिलाओं के लिए साड़ी

  • आपको वर्टिकल प्रिंट्स वाली साड़ी का चुनाव करना चाहिए और साथ ही फैब्रिक ऐसा होना चाहिए जिसमें वॉल्‍यूम कम हो और वह फूला हुआ नजर न आए क्‍योंकि इससे आप फैट नजर आ सकती हैं।
  • आप वर्टिकल वर्क वाली साड़ी का चुनाव भी कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आप जिस साड़ी का चुनाव कर रही हैं उसमें हैवी बॉर्डर नहीं होना चाहिए।
  • साड़ी को ड्रेप करने के लिए नाभि के नीचे से प्‍लेट्स को टकइन करें। इससे आपकी हाइट कुछ अधिक नजर आएगी।
  • आपको साड़ी का पल्‍लू भी हमेशा कम लेंथ का रखना चाहिए, इससे भी आपकी हाइट अधिक नजर आएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।