हरियाली तीज पर पहनें ऐसे घेरदार ग्रीन अनारकली सूट, लुक दिखेगा एकदम रॉयल

Heavy flared green anarkali suit designs: हरियाली तीज का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे में आप इस पर्व पर हरे रंग के हेवी घेर वाले अनारकली सलवार-सूट पहनकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। आइए देख लेते हैं कुछ लेटेस्ट डिजाइंस।
Traditional Indian attire for women

त्योहार चाहे कोई भी हो महिलाओं को हर मौके पर सजना-संवरना होता है। किसी भी पर्व के मौके पर व्रत और पूजापाठ के अलावा महिलाओं का सोलह श्रृंगार भी एक अहम हिस्सा होता है। ऐसे में तैयार होने के बाद एक महिला बेहद खूबसूरत नजर आती है। इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है। इस बीच सुहागिन स्त्रियों का प्रमुख त्योहार हरियाली तीज भी मनाया जाएगा। इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को मनाई जा रही है। ऐसे में महिलाएं किसी भी फेस्टिवल से पहले ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। अगर आप भी हरियाली तीज के मौके पर पारंपरिक पहनावे में खुद को देखना चाहती हैं, तो हरे रंग के हेवी घेर वाले अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन हैं। इन सलवार-सूट को मैरिड और अनमैरिड दोनों महिलाएं पहन सकती हैं। वैसे भी हरियाली तीज पर हरा रंग पहनना शुभ होता है तो यह अनारकली सूट से आप भी आइडिया ले सकती हैं। जिनको पहनकर आप भीड़ से एकदम अलग और क्लासी लुक में नजर आएंगी।

हरे रंग के अनारकली सूट डिजाइंस

आपको इस लेख में आप अलग-अलग तरह के खूबसूरत हैवी फ्लेयर वाले अनारकली सूट का कलेक्शन दिखाएंगे। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।

फ्रंट कट अनारकली ग्रीन सूट

यदि आपको हरियाली तीज के मौके पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आना है तो इस तरह का फ्रंट कट हैवी घेर वाला अनारकली सूट बेस्ट रहेगा। इसको न्यूली मैरिड पहनकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। इस शिफॉन फैब्रिक सूट पर गोल्डन कलर के सितारों और धागों का वर्क किया गया है। साथ में योक पर गोल्डन लेस भी लगी हुई है। इसके अलावा फ्रंट में डोरी भी अटैच की है। इस अनारकली सूट के संग मैचिंग ग्रीन नेट का दुपट्टा पेयर किया गया है। साथ में बिग गोल्डन झुमके जंच रहे हैं। ऐसा सूट आपको ऑनलाइन 1500 से 2000 रुपये के बीच मिल जाएगा।

front open suit

ग्रीन पोल्का डॉट अनारकली सूट

अगर आप अनमैरिड है, तो आप हरियाली तीज के लिए इस तरह का सिंपल सोबर पोल्का डॉट वाला साटन सूट खरीद सकती हैं। हैवी घेर वाला यह अनारकली सूट काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। इसका फैब्रिक काफी लाइट है ऐसे में यह कैरी करने में भी आसान रहेगा। इसके संग आप मोजड़ी जूती पहनें। साथ में बन गजरा हेयर स्टाइल और कानों में बिग झुमकी इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। यह सूट आप ऑनलाइन 1000 से 1500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Green Suit Looks: महाशिवरात्रि पर पहनें ये लेटेस्ट ग्रीन सूट, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

polka dot print suit

प्रिंटेड जॉर्जेट अनारकली सूट

हरियाली तीज के मौके पर पहनने के लिए प्रिंटेड जॉर्जेट फैब्रिक वाला अनारकली सूट भी अच्छा रहेगा। ऐसे सूट कैरी करने में काफी आरामदायक रहते हैं। यदि आपको हैवी घेर सूट पहनना पसंद है फिर तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस है। इस सूट को आप फैब्रिक लेकर भी सिलवा सकती हैं। इसे आप अपनी पसंद के अनुसार फुल स्लीव्स या फिर हाफ भी रख सकती हैं। इस अनारकली सूट के संग मैचिंग दुपट्टा पहना हुआ है। प्रिंटेड सूट के संग सिल्वर इयररिंग्स काफी सुंदर नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: सावन सोमवार के दिन पहनने के लिए बेस्ट हैं ये 3 अनारकली सूट, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

chundri print suit

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/Urbanstree/Khushal K/Tanhai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP