हर साल महाशिवरात्रि का त्योहार देशभर में मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती है। शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का व्रत रखने के साथ सच्चे मन से पूजा-अर्चना की जाती है। दूध और गंगाजल से अभिषेक करके फूल, फल, बेलपत्र, धतूरा और भांग आदि चढ़ाया जाता है। इस खास मौके पर जो भी भक्त शिव जी की मन से प्रार्थना करता है उसको अच्छे फल की प्राप्ति होती है। साथ ही महाशिवरात्रि वाले दिन सुहागिन और कुंवारी कन्याएं सुबह की नहाकर साफ-सुथरे कपड़े पहनकर तैयार होती है।
किसी भी त्योहार पर अधिकतर एथनिक आउटफिट ही पहना जाता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ डिफरेंट डिजाइन वाले ग्रीन रंग के सलवार-सूट दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप महाशिवरात्रि के मौके पर कैरी करके एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आ सकती हैं। किसी भी फेस्टिवल के लिए जरदोजी, कॉटन, रेयॉन, सिल्क और थ्रेड वर्क सूट बेस्ट रहते हैं।
जॉर्जेट बंधेज प्रिंट सूट
बंधेज प्रिंट सूट और साड़ी को पूजापाठ में काफी पहना जाता है। ऐसे में आप तस्वीर में नजर आ रहा बंधेज प्रिंट जॉर्जेट पेंट सूट को ट्राई कर सकती हैं। बांधनी प्रिंट कुर्ती के संग प्लेन दुपट्टा को पजामी बेस्ट लुक दे रही है। ऐसे सूट आप आसानी से पहन सकती हैं। इनके संग आप कोई भी ग्रीन या गोल्डन कलर की झुमकी से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। यदि आपको इस सूट को हैवी लुक देना है तो उसके लिए आप इसके संग सिल्क दुपट्टा पेयर अप कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Maha Shivratri 2025: शिव जी की पूजा करते हुए पहनें ये बंधेज प्रिंट वाली साड़ियां, लुक दिखेगा ट्रेडिशनल
सिल्क जरी वर्क सूट
फेस्टिवल पर पहनने के लिए जरी वर्कसिल्क सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में आप फोटो में नजर आ रहा प्लाजो सिल्क सूट चूज कर सकती हैं। इस सूट पर जरी वर्क काफी जंच रहा है। कुर्ती की बाजू एल्बो लेंथ की है। इसके साथ आप गोल्डन झुमकी और पेंडेंट चेन नेकलेस पहन सकती हैं। ऐसे सूट हर मौके पर रॉयल लुक देते हैं। ऐसे सूट आपको 800 से 1500 तक की रेंज में आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।
नायरा कट सूट
आजकल नायरा कट सूट काफी फैशन में हैं। ऐसे में महाशिवरात्रि के लिए आप भी तस्वीर में नजर आ रहा। यदि आपकी नई शादी हुई है तो उसके लिए आप इस सूट को खरीद सकती हैं। इस सूट की कुर्ती के यॉक पर गोल्डन कलर का थ्रेड वर्क शानदार लुक दे रहा है। इसके संग आप सिल्वर या गोल्डन कंगन नेकपीस और इयररिंग्स पेयर कर सकती हैं। यह सूट ऑनलाइन और ऑफलाइन 500 से 1500 तक की कीमत में मिल जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/Libas/KALINI/GoSriKi/Sangria
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों