herzindagi
image

Hath Phool Designs: दुल्हन के हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये हाथ फूल, देखें डिजाइंस

अगर आप शादी के दिन हाथों में पहनने के लिए कुछ अच्छी एक्ससेरीज को सर्च कर रहे हैं, तो इसके लिए आप नए डिजाइन वाले हाथ फूल को ट्राई कर सकती हैं। इससे लुक अच्छा नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 18:29 IST

शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। इसी वजह से वो कुछ न कुछ अलग स्टाइल करने के बारे में सोचती है, ताकि उसका लुक अच्छा नजर आएगा। लेकिन हाथों में क्या पहना जाए। इसके बारे में वो अक्सर कुछ अलग सोचती है, ताकि उसका लुक अच्छा दिखे। आप शादी के दिन पर पहनने के लिए अपने लिए अलग-अलग डिजाइन वाले हाथ फूल को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा नजर आए।

हैवी डिजाइन वाले हाथ फूल

Hath phool

हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप हैवी डिजाइन वाले हाथ फूल को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन वाले हाथ फूल मिल जाएंगे। जिसे आप अपने लहंगा लुक के साथ पेयर करें। इसे पहनने के बाद आपको एक्स्ट्रा में रिंग पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे पहनने के बाद ही आपके हाथ अच्छे नजर आएंगे। इसके साथ बस आपको हाथों में चूड़ियां स्टाइल करनी होगी। इससे आपके हाथ अच्छे लगेंगे।

स्टोन डिजाइन वाले हाथ फूल

Heavy design hath phool

आप अपने लहंगे के साथ स्टोन डिजाइन वाले हाथ फूल को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के हाथ फूल पहनने के बाद सुंदर नजर आते हैं। इसमें रिंग की तरह ऊपर की तरफ बड़े फूल का डिजाइन मिलता है। वहीं सेम डिजाइन नीचे की तरह नजर आता है। इसके साथ इसे सेट करने के लिए पर्ल वाली डोरी मिलती है। इससे ये पहनने के बाद अच्छा नजर आता है। साथ ही, हाथों की सुंदरता बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: Jewellery Designs: स्टाइल करें लेयर नेकलेस सेट, देखें साड़ी पर किस तरह के डिजाइन लगेंगे अच्छे

सिंपल फ्लावर डिजाइन वाले हाथ फूल

Simple hath phool

हाथों की सुंदरता को आप हाथ फूल के अलग-अलग डिजाइन को ट्राई करते हैं। लेकिन आप चाहें तो तस्वीर में नजर आने वाले डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के हाथ फूल में आपको रिंग फिंगर के लिए बड़े फूल वाला डिजाइन मिलेगा। इसके साथ नीचे की तरफ सिंपल डिजाइन वाले फूल मिलेंगे। इससे आपके हाथ अच्छे नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Temple Jewellery designs: वेडिंग में सिल्क साड़ी के साथ वियर करें टेंपल ज्वेलरी, ऐसे करें डिजाइन पसंद

इस बार अपनी शादी में पहनने के लिए इन हाथ फूल को ट्राई करें। इससे आपके हाथों की सुंदरता दोगुनी हो जाएगी। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के डिजाइन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon/ Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।