तीज-त्योहारों पर सजना सवरना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब लुक को अच्छे से क्रिएट करने की बात आती है, तो हम अक्सर कुछ ऐसे डिजाइन वाली ज्वेलरी को सर्च करते हैं, जिसे पहनने के बाद हम महारानी जैसी लगे। साथ ही, आसपास के लोग भी ज्वेलरी की तारीफ करें। ऐसे में आर हरियाली तीज के मौके पर गोल्ड की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। गोल्ड की ज्वेलरी पहनने के बाद अच्छी लगती है। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह की ज्वेलरी को आप स्टाइल कर सकती हैं।
हरियाली तीज पर स्टाइल करें गोल्ड सेट
आप हरियाली तीज के मौके को खास बनाने के लिए आउटफिट के साथ गोल्ड सेट को स्टाइल करें। गोल्ड सेट पहनने के बाद अच्छा लगता है। साथ ही, इससे लुक भी काफी अच्छा नजर आता है। इस तरग के सेट आपको मार्केट में आर्टिफिशियल डिजाइन में मिल जाएगा। जिसमें स्टोन, पर्ल और कुंदन लगा होगा। ऐसे में आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहनकर सुंदर नजर आ सकती हैं। चाहें तो किसी को गिफ्ट भी कर सकती हैं।
हरियाली तीज पर पहनने के लिए खरीदें गोल्ड इयररिंग्स
आप अपने हरियाली चीज के लुक के साथ मैच करके गोल्ड इयररिंग्स को खरीदें। गोल्ड के इयररिंग्स पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसे पहनने से लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। इस तरह के इयररिंग्स को आप किसी भी आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। साथ ही, इससे लुक अट्रैक्टिव बना सकती हैं। आपको इस तरह के इयररिंग्स मार्केट में आर्टिफिशियल डिजाइन में मिल जाएंगे। इयररिंग्स डिजाइन का बस आपको ध्यान रखकर अपने आउटफिट के साथ मैच करके खरीदना है।
इसे भी पढ़ें: Rajwadi Kangan Designs: नई दुल्हन शादी में शाही लुक के लिए पहनें ये रजवाड़ी कंगन, हर कोई रह जाएगा निहारता
हरियाली तीज पर पहनने के लिए खरीदें कंगन
कंगन पहनना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में आप भी हरियाली तीज के मौके पर गोल्ड डिजाइन वाले कंगन को वियर कर सकती हैं। इस तरह के कंगन पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, आपके हाथों की रौनक को बढ़ाते हैं। इस तरह के कंगन को पहनने से आपको हाथों में किसी और चीज को पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसी से ही आपका लुक अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: सावन में लड़कियां ट्राई करें इस तरह के रुद्राक्ष ब्रेसलेट, हाथों की बढ़ेगी खूबसूरती
इस बार हरियाली तीज के मौके पर इन गोल्ड ज्वेलरी को स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे सुंदर नजर आएंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथImage Credit-Myntra, Rubans, aadita, LUCKY JEWELLERY
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों