ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आएंगी खूबसूरत अगर इस तरह करेंगी बालों को स्टाइल

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहन रही हैं तो इस आर्टिकल में दिखाएं गए हेयर स्टाइल को अपने आउटफिट्स के हिसाब से बनवा सकती हैं।

hair style with traditional outfit

कई सारे खास मौकों पर महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आती हैं तो वहीं आपका लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है लेकिन, इस लुक में चार चांद लगाने का काम आपका हेयर स्टाइल करता है। हेयर स्टाइल आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के काम आता है। वहीं अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहन रही हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए हेयर स्टाइल बना सकती है।

हेयर बन

hair bun

अगर आप साड़ी या लहंगा वियर कर रही है तो आप अपने आउटफिट के हिसाब से इस तरह का हेयर स्टाइल बनवा सकती हैं। यह हेयर स्टाइल जहां आपके लुक को कंप्लीटकरेंगा तो वहीं आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

इस तरह बनाएं ये हेयर स्टाइल

  • बालों को कंघी की सहायता लेकर सीधा करें
  • इसके बाद बालों को 2 भागों में बाँटकर बांध लें
  • बंधे बालों को ट्विस्टिंग ब्रेड बना लें।
  • इस ब्रेड को आप गोल-गोल घुमाकर बन हेयर स्टाइल बना लें।
  • इसके ऊपर सुन्दर का रूबर बैंड लगा लें।

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles

स्लीक बन हेयर स्टाइल

silk bun hairstyle

अगर आप सूट या साड़ी वियर कर रही हैं तो आप इस तरह अपने बालों को स्टाइल कर सकती है। ये स्लीक बन हेयर स्टाइल आपके आउटफिट के साथ परफेक्ट रहेगा। वहीं इस तरह के हेयर स्टाइल आप घर या पार्लर में बनवा सकती हैं। वहीं इस हेयर स्टाइल के साथ आप आर्टिफीसियल फ्लावर्स भी लगा सकती हैं। जो कि आपको हेयर स्टाइल को न्यू लुक देगा।

इस तरह बनाएं ये हेयर स्टाइल

  • बालों को कंघी की सहायता लेकर सीधा कर लें
  • इसके बाद बीच की मांग निकाल कर बालों को 2 भागों में बाँट लें
  • बालों की पोनीटेल बना लें।
  • आगे के बाल सेट करें
  • पोनीटेल में बंधे बालों को आप 2 भागों में बांटकर ट्विस्टिंग ब्रेड बना लें।
  • इस ब्रेड को आप गोल-गोल घुमाकर बन हेयर स्टाइल बना लें।

साइड पार्टिंग हेयरस्टाइल

Side parting hairstyle

साड़ी में रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह बालों को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी अलग ही नजर आएगा। वहीं इस तरह का साइड पार्टिंग हेयरस्टाइल रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट आप्शन है।

इस तरह बनाएं ये हेयर स्टाइल

  • सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग कर लें।
  • हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को सीधा करें।
  • क्लिप की मदद से हेयर स्टाइल को फिक्स कर लें।

इसे भी पढ़ें:अगर चेहरा है थोड़ा मोटा तो ये 8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और स्टाइलिश लुक

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहे आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit - meeso, beauxhairextension, streaksclip

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP