Gurupurab 2024 Punjabi Style Jhumka: गुरुपुरब के मौके पर पंजाबी लुक को कम्प्लीट करेंगे ये खूबसूरत फैंसी झुमकियां

कानों में पहनने वाली झुमकियों के डिजाइन को चुनने के लिए आप सबसे पहले चेहरे के आकार को समझें। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन में चल रहे डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें। 
jhumki designs
jhumki designs

ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। ऐसे में ज्वेलरी सही तरीके की चुनना भी काफी बड़ा टास्क बन जाता है। खास मौके की बात करें तो गुरु नानक जयंती आने वाली है और इस दिन हम पंजाबी सूट पहनते हैं। साथ ही, कानों में हैवी झुमकीयां पहन सकती हैं।

jhumki

कानों में पहनने वाले इयररिंग्स में सबसे ज्यादा झुमकियों को पहनना पसंद किया जाता है। ऐसे में आप गुरुपुरब के मौके पर कानों में खूबसूरत डिजाइन की झुमके पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं इनके लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

हैवी झुमकी डिजाइन

heavy jhumka

अगर आप फैंसी लुक कैरी कर रही हैं तो इस तरह का मीनाकारी डिजाइन वाले खूबसूरत हैवी झुमको को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह के झुमके खासकर गोल चेहरे पर काफी खिलकर नजर आ सकते हैं। बता दें कि इसमें आपको पेस्टल से लेकर डार्क कलर्स में कई तरह के कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे।

मल्टी-लेयर झुमकी

layer jhumki

आजकल एक से ज्यादा झुमकी वाले इयररिंग्स यानी मल्टी-लेयर वाली छोटी-छोटी झुमकियों की डिजाइन वाले कानों के इयररिंग्स में आप गोल्डन कलर को ट्राई करें। यह लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ में आसानी से मैच हो जाता है। इस तरह के इयररिंग्स लगभग हर तरह के फेस शेप पर खूबसूरत नजर आएगा। गोल्डन कलर के अलावा आपको इसमें छोटे-छोटे साइज के पर्ल वर्क भी देखने को मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Gold Earrings Designs: डेली वियर से लेकर पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट रहेंगे सुई- धागे वाले ये खूबसूरत इयररिंग्स, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

बाली स्टाइल झुमकी

baali earrings (2)

पंजाबी लुक में सबसे ज्यादा कानों में बाली पहनना पसंद किया जाता है। इसमें आपको काफी तरह के अलग-अलग साइज देखने को मिल जाएंगे। बात अगर कलर कॉम्बिनेशन की करें तो इसमें सबसे ज्यादा मल्टी-शेड और ग्रीन कलर को पहनना पसंद किया जाता है। इस तरह की खूबसूरत इयररिंग्स आपको सिल्वर और गोल्डन कलर में खरीद सकती हैं।

fancy earrings

अगर आपको ये झुमकी डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: etsy, rubans, fashioncrab, flipkart

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP