श्वेता तिवारी टीवी जगत की काफी जानी मानी हस्तियों में से एक हैं। एक जमाना था जब इनके तरह-तरह के लुक्स को फैन्स जमकर फॉलो किया करते थे। आज भी श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री में ही काम कर रही हैं और कई बड़े शोज का हिस्सा भी हैं। लेकिन आज हम बात श्वेता की नहीं बल्कि उनकी बेटी पलक के स्टाइल स्टेटमेंट की करने वाले हैं। जिस तरह से श्वेता मॉडर्न और क्लासी चीजें स्टाइल करना पसंद करती हैं, ठीक उसी तरह से पलक भी अपने एथनिक अंदाज से काफी फैन्स का दिल जीत रही हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पलक तिवारी के कुछ ऐसे ऑउटफिट जिन्हें आप दिवाली से लेकर वेडिंग सीजन तक के लिए ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
क्लासी और मिनिमल लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का शरारा सूट आपको मार्केट में करीब 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएगा। ऐसी ऑउटफिट के साथ आप ज्वेलरी के लिए पर्ल वर्क या सिल्वर ज्वेलरी को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : क्या आप भी जानती हैं कुर्ता और कुर्ती के बीच अंतर?
लहंगे पर हुआ ये बारीक वर्क इसकी खूबसूरती को और बड़ा रहा है। इस तरह का लहंगा आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। हेयर स्टाइल के लिए आप बन बना सकती हैं और उसे सजाने के लिए आप ताजे गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी लुक बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। साड़ी प्लेन और साटन की है, इसलिए ब्लाउज के लिए हैवी जरकन वर्क को चुना गया है। ऐसी ऑउटफिट के साथ आप मेकअप को न्यूड कलर में रखें। साथ ही बेस मेकअप के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल जरूर करें। इस तरह की साड़ी आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : लॉन्ग कुर्ती में दिखना है स्टनिंग तो पहले जान लें यह स्टाइलिंग रूल्स
देखने में काफी क्लासी दिखाई दे रहा है ये कुर्ती के साथ प्लाजो सेट। इस पर हुआ ये चिकन वर्क लखनऊ की शान है। आपको इस तरह का मिलता-जुलता वर्क करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ज्वेलरी के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी को चुनें।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये पलक तिवारी के ये एथनिक लुक्स जिन्हें आप भी कर सकती हैं अपने हिसाब से ट्राई पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।