herzindagi
latest gown style suit designs

ट्रेडिशनल लुक को देना है मॉडर्न टच तो गाउन स्टाइल सलवार-सूट के ये डिजाइंस आपके लिए हैं बेस्ट, देखें तस्वीरें

सूट लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे डिजाइन को चुनकर अपनी बॉडी शेप के अनुसार स्टाइल करना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-09, 20:30 IST

रोजाना से लेकर किसी भी फंक्शन तक में जाने के लिए हम सूट को पहनना पसंद करते हैं और इसके कई डिजाइंस आपको रेडीमेड में भी मिल जाएंगे। वहीं आप फैब्रिक खरीदकर अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।

आजकल की बात करें तो मॉडर्न लुक पाने के लिए आप फ्लोर लेंथ यानी गाउन स्टाइल के सूट पहन सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं गाउन स्टाइल सूट के खास डिजाइंस और बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

कलीदार सूट डिजाइन

kalidaar suit design ()

कलियों वाले इस फ्लोर लेंथ सूट को आप फैब्रिक लेकर भी बनवा सकते हैं। रोहित बलाना द्वारा इस खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन सूट को डिजाइन किया गया है। इस तरीके के गाउन स्टाइल अनारकली सूट के साथ आप दुपट्टे के लिए प्लेन लेकिन लेंथ में लम्बे दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बनाकर गजरा लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Sharara Suit Designs: बसंत पंचमी के मौके पर खूब जचेंगे शरारा सूट के ये खास डिजाइंस

ए-लाइन सूट डिजाइन 

straight a line suit

कलीदार के अलावा आप इस तरह के स्ट्रैट ए-लाइन सूट पहन सकती हैं। खासकर प्लस साइज बॉडी पर ए-लाइन सूट बेस्ट और स्लिम लुक देने में मदद करते हैं। वहीं इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर रॉ मानगो द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप झुमकी डिजाइन के इयररिंग्स को पहन सकती हैं। 

 इसे भी पढ़ें: Fancy Salwar Suit: फैंसी लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

यह विडियो भी देखें

शेरवानी स्टाइल सूट लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Who Wore What When (@who_wore_what_when)

 

हालांकि यह शेरवानी नहीं है, लेकिन इसकी नेकलाइन का डिजाइन चाइनीज कॉलर बनाया गया है और इसे काफी इंडो-वेस्टर्न लुक दिया गया है। इस खूबसूरत गोल्डन और ब्लैक सूट को डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। आप चाहे तो इस तरह के लुक के साथ आप दुपट्टे को स्किप कर सकती हैं।  

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप स्लीक हेयर स्टाइल लुक चुन सकती हैं।

 

अगर आपको गाउन स्टाइल सूट के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।