Sharara Suit Designs: बसंत पंचमी के मौके पर खूब जचेंगे शरारा सूट के ये खास डिजाइंस

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार कपड़ों को चुनना चाहिए और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से इसे स्टाइल करना चाहिए।

basant panchami sharara suit designs

How To Style Shrara Suit: त्योहारों के मौके पर हम अपने लुक को खास बनाने के लिए इसे कई तरह से स्टाइल करते हैं। वहीं कम्फ़र्टेबल रहकर आजकल हम लुक को स्टाइल करना पसंद करते हैं। ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो ज्यादातर हम सलवार-सूट में आरामदायक महसूस करते हैं।

सूट में आपको कई डिजाइंस मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं शरारा सूट के कुछ खास डिजाइंस जिन्हें आप बसंत पंचमी के मौके पर पहन सकती हैं और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

जैकेट स्टाइल स्लीव्स शरारा सूट लुक

brown colour sharara suit

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इस स्टाइलिश शॉर्ट कुर्ती को डिजाइनर ब्रांड Qbik द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के स्लीव्स डिजाइन को खासकर आर्म फैट छिपाने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप ग्रीन या कॉपर शेड में ज्वेलरी को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:वेडिंग लुक के लिए खास हैं शरारा सूट के ये नए डिजाइंस

मिरर वर्क शरारा सूट

आजकल मिरर वर्क काफी चलन में है। इस स्टाइलिश फैंसी लुक को डिजाइनर ब्रांड गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के रेडीमेड स्टाइल शरारा सूट आपको 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप मेसी लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें:Fancy Salwar Suit: फैंसी लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

कलीदार शरारा सूट

kalidaar sharara suit

अनारकली स्टाइल जालीदार सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। इस स्टाइलिश लेस डिजाइन वर्क ए एंड आर ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के सूट आप फैब्रिक लेकर सिलवाकर भी पहन सकते हैं। वहीं रेडीमेड में आपको इस तरह का सूट 3,500 रुपये तक में मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर बन चुन सकती हैं और गोल्डन झुमकी को पहनें।

अगर आपको बसंत पंचमी के मौके पर पहनने के लिए शरारा सूट के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Recommended Video

Image Credit: Instagram Of Celebs

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP