त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में हर कोई अपने लिए आउटफिट के साथ पहनने के लिए फुटवियर के अलग-अलग डिजाइन को खरीदता नजर आएगा। किसी को सिंपल फुटवियर पसंद आएंगी, तो कुछ डिजाइन वाली फुटवियर को पसंद करेगा। लेकिन इस बार आप ट्राई करें गोटा पट्टी वर्क वाले फुटवियर। इस तरह के डिजाइन वाले फुटवियर पैरों में पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। आर्टिकल में बताते हैं कैसे आप इन्हें पसंद करें।
गोटा पट्टी डिजाइन वाली वेजेज को करें वियर
अगर आप सिंपल डिजाइन वाली साड़ी या सूट को वियर कर रही हैं, तो इसके साथ आप इस फोटो में नजर आने वाली फुटवियर को स्टाइल करें। इसमें आपको बीच की पट्टी पर स्टोन वर्क वाला गोटा वर्क मिलेगा। इससे फुटवियर फैंसी नजर आएगी। इसे पहनने के बाद आपके पैर सुंदर नजर आएंगे। इस तरह के फुटवियर आपको मार्केट में 400 से 700 रुपये में मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आप अच्छी नजर आएगी।
गोटा वर्क ओपन टो फुटवियर करें वियर
पैर सुंदर नजर आएंगे। ऐसे में आप गोटा वर्क ओपन टो फुटवियर को स्टाइल करें। इस तरह के फुटवियर पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको बीच में कट वर्क डिजाइन वाला गोटा मिलेगा। इसमें आप सिंपल डिजाइन वाले गोटा वर्क को भी ले सकते हैं या आप अपनी सिंपल डिजाइन वाली फुटवियर को गोटा खरीदकर लगाकर इसे फैंसी बना सकते हैं। इससे पैर अच्छे लगेंगे। मार्केट में आपको गोटा 30 से 40 रुपये मीटर के हिसाब से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Rajasthani Jutti: हर आउटफिट के साथ अच्छी लगेंगी ये 3 तरह की राजस्थानी जूती, पसंद करें सबसे अलग डिजाइन और कलर
गोटा वर्क जूती करें वियर
आप अगर पटियाला सूट या फुलकारी डिजाइन वाले आउटफिट को वियर कर रही हैं, तो ऐसे में आप गोटा वर्क वाली जूती को वियर कर सकती हैं। इस तरह की जूती पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको आगे की तरफ गोटा वर्क मिलेगा। साथ ही, साइड में भी आपको डिजाइन मिलेगा। इससे जूती दिखने में सुंदर लगेगी। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे पैर अच्छे लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: जूती, मोजरी और नागरा...क्या आप जानते हैं इन तीनों के बीच का असली फर्क?
इस बार आप इन गोटा वर्क वाले फुटवियर को स्टाइल करें। इससे आपके पैर अच्छे लगेंगे। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पडे़गी। मार्केट में आपको फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे। जिसे ट्राई करके आप लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
Image Credit- myntra, Anouk, Fulkari
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों