जब भी ऑफिस के लिए रेडी होने की बात हो तो समझ में ही नहीं आता कि हर दिन क्या पहना जाए। दरअसल, ऑफिस में अपने लुक को लेकर आपको थोड़ा केयरफुल होना पड़ता है, अन्यथा आपके प्रोफेशनलिज्म को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगते हैं। हालांकि, ऑफिस में हमेशा वही बोरिंग फॉर्मल कपड़े पहनने का मन नहीं करता। हम सभी एक एलीगेंट तरीके से अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, जिससे हम ना केवल देखने में स्टनिंग लगे, बल्कि ऑफिस में भी हमारा लुक एकदम खास लेकिन बैलेंस्ड हों। ऐसे में फ्यूज़न आउटफिट को ट्राई करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
फ्यूज़न आउटफिट ना तो पूरी तरह से ट्रेडिशनल होते हैं और ना ही पूरी तरह वेस्टर्न, बल्कि यह इन दोनों का एक मिला-जुला व स्टाइलिश कॉम्बिनेशन है। जो आपको एक प्रोफेशनल और ट्रेंडी टच देता है। तो अब अगर आप भी अपने पुराने ऑफिस वॉर्डरोब से बोर हो चुकी हैं और कुछ नया पहनने का मन बना रही हैं तो आज इस लेख में हम आपको कुछ फ्यूज़न लुक्स आइडियाज दे रहे हैं-
टैंक टॉप के साथ पहनें प्लाजो व लॉन्ग श्रग
यह एक ऐसा फ्यूजन लुक है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है। साथ ही साथ, यह काफी कंफर्टेबल भी है, इसलिए ऑफिस में इस लुक को कैरी किया जा सकता है। आप इस लुक को क्रिएट करने के लिए सॉलिड कैमिसोल, रिब्ड टैंक या फिटिंग वाली टी-शर्ट के साथ सिंपल या प्रिंटेड प्लाजो को पेयर कर सकती हैं। श्रग में आप कॉटन प्रिंटेड या हल्की कढ़ाई का ऑप्शन चुन सकती हैं।
साड़ी के साथ पहनें शर्ट ब्लाउज
अगर आपको साड़ी पहनना काफी अच्छा लगता है, लेकिन आप उसे एक ट्रेडिशनल लुक में नहीं पहनना चाहतीं तो ब्लाउज की जगह शर्ट को स्टाइल करके एक फ्यूजन लुक क्रिएट करें। आप कॉटन, खादी या लिनेन साड़ियों के साथ इस फ्यूजन लुक को क्रिएट कर सकती हैं। वहीं, ठंड के दिनों में साड़ी के साथ जैकेट को पेयर किया जा सकता है। कोशिश करें कि आप साड़ी को सिंपल रखें। उसमें चेक्स या स्ट्राइप्स को चुना जा सकता है या फिर एकदम प्लेन साड़ी भी काफी अच्छी लगती है। इसके साथ आप सफेद, पिनस्ट्राइप या हल्के रंग की टक-इन शर्ट को पेयर करें।
ए-लाइन कॉटन ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट
यह एक बेहद ही कंफर्टेबल लेकिन स्टाइलिश फ्यूजन लुक है, जिसे आप घंटों तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप इकत, कलमकारी या कॉटन मिडी के साथ फिटेड डेनिम की लेयरिंग करें। ऑफिस लुक को ध्यान में रखते हुए आप फुटवियर में म्यूल्स या देसी फ्लैट्स को स्टाइल कर सकती हैं। ऑक्सिडाइज़ बैंगल्स व कैजुअल टोट बैग आपको एक फ्रेश लुक देंगे।
यह भी पढ़ें:Denim Dress For Women: गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये डेनिम की ड्रेसेस, देखें डिजाइन
काफ्तान स्टाइल कुर्ता के साथ पैंट्स
ऑफिस में सूट तो आपने कई बार पहना होगा। लेकिन अगर आप अपने सूट को एक फ्यूजन लुक में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप काफ्तान स्टाइल कुर्ते को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। इसके साथ पैंट को स्टाइल किया जा सकता है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप वॉच व हैंडबैग कैरी करना ना भूलें।
यह भी पढ़ें:Denim Shorts Design: गर्मी में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये 3 डेनिम शॉर्ट्स, देखें डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों