herzindagi
Light weight necklace design

ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न ड्रेस, ये नेकलेस आपके लुक को बनाएंगे स्टाइलिश

लाइट वेट नेकलेस ज्यादातर महिलाओं को पसंद होते हैं, खासकर वो जो दिखने में हैवी होते हैं लेकिन पहनने में हल्के होते हैं। साथ ही हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-20, 09:00 IST

कई सारी ऐसी महिलाएं होती हैं जो वर्किंग होती हैं ऐसे में वो अपने लिए लाइट वेट ज्वेलरी पीस सर्च करती हैं ताकि वो उसे किसी भी आउटफिट के साथ अच्छे से पहन सके। आजकल मार्केट में इसके कई सारे ऑप्शन आपको मिल जाते हैं। इन नेकलेस को आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं और वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। चलिए बताते हैं किन नेकलेस को आप किस तरह पहन सकती हैं।

चोकर नेकलेस

Chokar neckpiece

वैसे तो इस तरह के नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल आप हर एक आउटफिट के साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं। इसके अलग-अलग डिजाइन आपको मार्केट और ऑनलाइन मिल जाएंगे। इसमें स्टोन, बीट्स और कुंदन चोकर सेट काफी ट्रेंड में है। जिन्हें आप सूट, साड़ी, लहंगा और इंडो वेस्टर्न के साथ ट्राई कर सकती हैं।

टिप्स: इस तरह के चोकर सेट आपको 500 से 1000 की रेंज में मार्केट और ऑनलाइन मिल जाएंगे।

मल्टी लेयर नेकलेस

Multi layer necklace

नेकलेस कई तरह के होते हैं जिन्हें आप पार्टी, ऑफिस और फैमिली फंक्शन में पहन सकती हैं। लेकिन लेयर नेकलेस को आप सिर्फ डेट, ऑफिस पार्टी में ही पहन सकती हैं। ये लाइट वेट होते हैं और वेस्टर्न स्टाइल लुक देते हैं। इसलिए महिलाएं इन्हें स्पेशल इवेंट पर पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। इसमें आप हैवी वर्क भी ले सकती हैं और सिंपल चेन स्टाइल में भी इसे खरीद सकती हैं। इस तरह के डिजाइन पीस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें खरीदकर आप अपने आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।

टिप्स: आप इन्हें फॉर्मल आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अपने एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक के साथ ट्राई करें ये चोकर डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब

अमेरिकन डायमंड नेकलेस

American diamond necklace

डायमंड पहनना हर महिला को पसंद होता है। खासकर नेकलेस के रूप में, इसलिए इनकी डिमांड काफी रहती है। खूबसूरत दिखने के लिए आप भी अमेरिकन डायमंड नेकलेस को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट के साथ जाता है। साथ ही काफी कैजुअल और क्लासी लुक देता है।

यह विडियो भी देखें

टिप्स: आप इसमें सिंपल और लाइट वेट नेकलेस ले सकती हैं, जिन्हें आप किसी भी ओकेजन में पहन सकती हैं।

मल्टी कलर नेकलेस

Multi colour necklace

मल्टी कलर नेकलेस आपको हर एक स्टाइल और पैटर्न में देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के नेकलेस प्लेन आउटफिट के साथ सबसे अच्छे लगते हैं साथ ही उन्हें और स्टाइलिश बनाते हैं। ये थोड़े हैवी होते हैं इसलिए आप इन्हें फंक्शन या पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के साथ ये सबसे अच्छे लगते हैं।

टिप्स: मार्केट में इस तरह के नेकलेस आपको 250 से 500 की रेज में आसानी से मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न वियर के साथ चोकर को कुछ इस तरह करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद गार्जियस

अगर आपको नेकलेस के ये डिजाइन अच्छे लगे हो तो इसकी जानकारी हमारे कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें।

साथ ही, इस आर्टिकल से जुड़ी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें। अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी के पेज को फॉलो करें।

Credit- Myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।