herzindagi
fashion items

बॉयफ्रेंड या हस्बैंड के इन फैशन आइटम्स की मदद से क्रिएट करें डिफरेंट लुक्स

टी-शर्ट से लेकर वॉच तक, अपने पार्टनर के इन फैशन आइटम्स की मदद से अपने लुक को करें रिक्रिएट। 
Editorial
Updated:- 2022-03-09, 18:42 IST

वैसे तो फैशन आइटम्स महिलाओं और पुरुषों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं, मगर इसके बावजूद भी महिलाएं अपने पति या बॉयफ्रेंड की शर्ट या टी-शर्ट को पहनना बेहद पसंद करती हैं, इसे भी रोमांटिक कपल गोल्स में से एक माना जाता है। आजकल महिलाओं के बीच ओवरसाइज ड्रेस काफी ट्रेंड में, इसके अलावा पुरुषों के कई अन्य फैशन आइटम्स भी महिलाओं के ऊपर फंकी और कंफर्टेबल लगते हैं। यही वजह है कि महिलाएं अक्सर अपने पति के वॉडरोब की अलग-अलग चीजों को ट्राई किया करती हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको फैशन से जुड़े ऐसे कई सामानों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप भी स्टाइल कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन फैशन आइटम्स के बारे में-

ओवरसाइज शर्ट-

women can style fashion items from men's closet

आजकल ओवरसाइज शर्ट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर की शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। शर्ट को आप चाहें तो अपनी जींस के साथ टक इन करके भी कैरी कर सकती हैं, वहीं लूज टी-शर्ट के साथ आप आउटफिट की तरह भी यूज कर सकती हैं।

टिप्स-

  • ओवरसाइज टी-शर्ट के साथ क्रॉप टॉप या टैंक टॉप और भी ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में आप शर्ट का इस्तेमाल श्रग की तरह भी कर सकती हैं।
  • लूज शर्ट के साथ स्किनी पैंट्स ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं, ऐसे में आप ढीली पैंट्स अवॉइड भी कर सकती हैं।

राउंड नेक टी-शर्ट-

fashion items you can steal from your boyfriend's closet

शर्ट के साथ-साथ पुरुषों की टी-शर्ट भी महिलाओं के लिए एक अच्छा स्टाइलिंग ऑप्शन होती हैं। इसे आप घर के साथ-साथ कहीं बाहर जाते समय भी स्टाइल कर सकती हैं। लूज टी-शर्ट आरामदायक होने के साथ-साथ आपको टॉमबॉय लुक भी देती है। मेल लूज टी-शर्ट को आप अलग-अलग तरीकों से टक-इन कर सकती हैं।

टिप्स-

  • अगर टी-शर्ट की लेंथ ज्यादा लंबी है तो आप इनका इस्तेमाल आउटफिट के तौर पर भी कर सकती हैं।
  • जींस के साथ-साथ आप इन टी-शर्ट्स को स्कर्ट या लेगिंग्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Summer Saree Fashion: देखें नए प्रिंट्स और स्‍टाइल

वॉच-

बड़े डायल वाली घड़ियां आजकल ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर की वॉच भी कैरी कर सकती हैं। ज्यादातर पुरुषों की वॉच बड़े डायल की होती है, यही वजह है कि उनकी वॉचेज महिलाओं के ऊपर काफी स्टाइलिश और फंकी लगेंगी।

टिप्स-

  • आप चाहें तो अपने रेगुलर ब्रेसलेट्स के साथ मिलाकर भी वॉच को स्टाइल कर सकती हैं।
  • अपने पार्टनर की गोल्डन कलर वाली वॉच महिलाओं के लिए फैशन ऑप्शन होती हैं।

बेल्ट-

common fashion items you can steal from your boyfriend

वैसे तो पुरुषों और महिलाओं की बेल्ट के साइज में काफी अंतर होता है। मगर आप चाहें तो चौड़ी साइज वाली बेल्ट्स को यूज कर सकती हैं।

टिप्स-

ब्लैक या ब्राउन कलर की बेल्ट्स काफी कॉमन हैं, इसलिए आप अपनी जींस के इन कॉमन कलर की बेल्ट्स को कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-जींस के साथ वियर करें कुर्ती स्लीव्स के ये ट्रेंडी डिजाइन

जींस-

महिलाओं और पुरुषों दोनों की जींस में काफी अंतर होता है। पुरूषों की जींस महिलाओं की तुलना में काफी अलग दिखती हैं, मगर कभी-कभी फंकी लुक के लिए आप अपने पार्टनर की जींस को भी ट्राई कर सकती हैं।

टिप्स-

  • पुरुषों की जींस के साथ आप कुर्ती, टी-शर्ट या टॉप जैसी चीजों को भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • ज्यादातर पुरुषों की जींसें लोवेस्ट की होती हैं, ऐेसे में आपको वेस्ट का खासा ध्यान रखना चाहिए।

बेसबॉल कैप-

basic fashion items you can steal from your partner

बेसबॉल कैप आपको बेहद स्पोर्टी और ट्रेंडी लुक देती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर की कैप्स भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कैप्स टी-शर्ट के साथ और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं।

टिप्स-

  • बेसबॉल के अलावा भी मार्केट में अलग-अलग तरह की कैप्स आती हैं, आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कैप चुन सकती हैं।
  • कैप स्टाइल करते समय यह ध्यान दें, कि आपने उसे अच्छी तरह से धुलाई की हो। ताकि एक दूसरे के बालों को जर्म्स इकट्ठा न हों।

परफ्यूम-

items you can steal from your boyfriends closet

महिलाओं और पुरुषों के परफ्यूम वैसे तो अलग-अलग होते हैं, मगर आप चाहें तो पुरुषों के परफ्यूम को भी लगा सकती हैं। जिन महिलाओं को हार्ड या डस्की परफ्यूम स्मेल पसंद होती है, उनके लिए मेल परफ्यूम ज्यादा बेहतर होते हैं। जाहिर सी बात है, आप में से कई लोगों ने अपने पार्टनर का परफ्यूम जरूर लगाया होगा।

तो ये थे कुछ फैशन आइडियाज जिन्हें आप भी फॉलो करके बेहद स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- shopify.com, myntra.com and google searches

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।