Wedding Fashion: शादी के फंक्शन के लिए बेहद खास हैं सूट के ये फैंसी डिजाइंस

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए सबसे पहले आपको बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन को जरूर समझें।

fancy suit designs for wedding function in hindi

Suit Fashion: हम सभी सूट पहनना पसंद करते हैं और इसके कई डिजाइन भी आपको आसानी से ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन मार्केट तक में मिल जाएंगे। वहीं फैशन का दौर तेजी के साथ बदल रहा है और कुछ न कुछ नया लेकर मार्केट में आ रहा है।

वहीं शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और इसी के चलते आजकल हैवी वर्क वाले फैंसी डिजाइन के सूट डिजाइन को काफी पसंद किया जाने लगा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं फैंसी सूट के नए डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

फैंसी व्हाइट सूट

white suit

व्हाइट कलर अपने आप में बेहद सोबर और स्टाइलिश लुक देने में मदद करता है। बता दें कि इस खूबसूरत गोटा-पट्टी लेस वाले सूट को डिजाइनर हरकिरण बसरा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके का सूट आप फैब्रिक लेकर खुद अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप हैवी झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :हिमांशी खुराना के स्टाइलिश सूट लुक्स को आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट

प्लाजो स्टाइल सूट

palazzo style suit

लहेरिया डिजाइन वाले इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर नीतिका गुजराल द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि आजकल इस तरह के प्लाजो सूट आपको रेडीमेड में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

स्ट्रैट सूट डिजाइन

straight suit

घेरे पर लगाई यह लेस सूट को काफी फैंसी लुक देने में मदद कर रही है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर तरूण ताहिलियानी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ मैरून कलर की डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको शादी के फंक्शन के लिए सूट के ये फैंसी डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP