Jhumki Designs: गोल चेहरे पर खूब जचेंगी ये स्टाइलिश झुमकियां, देखें डिजाइंस की नई तस्वीरें

इयररिंग्स के डिजाइन को चुनने के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ चेहरे के शेप को भी ध्यान में रखें। गोल चेहरे के लिए आप झुमकी ट्राई कर सकती हैं।

jhumki designs for round face shape

किसी भी ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए आपको आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन से लेकर स्टाइलिंग तक का खासतौर से ध्यान रखना होता है। इसके लिए आप और हम कानों में तरह-तरह के इयररिंग डिजाइंस को भी पहनना पसंद करते हैं।

jhumki earrings

इयररिंग्स में डिजाइन के लिए सबसे ज्यादा झुमकी को पहनना पसंद करते हैं। खासकर गोल चेहरे के लिए झुमकी चुनते समय हम कंफ्यूज हो जाते हैं। तो आइये देखते हैं गोल चेहरे के लिए खास झुमकी की डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुमकी को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

मीनाकारी झुमकी डिजाइन

heavy jhumki ()

मीनाकारी डिजाइन बेल की तरह की होती है। वहीं देखने में यह काफी एक्सपेंसिव लुक देने का काम भी करती है। हाथों सी की जाने वाली इस कारीगरी को अब मशीन की मदद से भी किया जाने लगा है। एक समय पहले यह डिजाइन और कारीगरी बहुत महंगी मिलती थी। गोल चेहरे के लिए आप इसमें रेड, ग्रीन, पिंक, येलो जैसे कलर ऑप्शन को चुन सकती हैं। हैवी लुक के लिए आपको इसमें कई सारे डिजाइन आसानी से मिल जाएंगी।

meenakari jhumki

इसे भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024 Green Jhumki: साड़ी से लेकर सलवार-सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगे हरे रंग की झुमकी के ये नए डिजाइंस

मिरर वर्क झुमकी डिजाइन

mirror work jhumki

झुमकी इयररिंग्स में फैंसी लुक के लिए आप मिरर वर्क चांदबाली डिजाइन को भी चुन सकती हैं। देखने में इस तरह की झुमकी एलिगेंट लुक देने के साथ-साथ आपके चेहरे की खूबसूरती को भी दोगुना करेगी। वहीं इसमें आपको गोल्डन के साथ में कई सारे अन्य कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो इसमें 1 से 2 लेयर वाली हैवी झुमकी को भी पहन सकती हैं।

mirror work jhumki design

इसे भी पढ़ें: Raksha bandhan 2024 Jhumki Designs: रक्षाबंधन पर साड़ी हो या सूट, सबके साथ बेस्ट लुक देंगे झुमकी इयररिंग्स की ये नई डिजाइंस

चेन वाली झुमकी डिजाइन

chain jhumki designs

सिंपल में गोल या बड़े साइज की झुमकी में थोड़ा रॉयल टच डालना चाहती हैं तो इस तरह की चोटी के साथ जुड़ने वाली यानी चेन डिजाइन झुमकी को कानों में पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की झुमकी आपके हेयर एक्सेसरी लुक और कानों को आकर्षक बनाने में मदद करेगी। इस तरह की झुमकी खासकर ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ में बेस्ट लुक देने में मदद करती है।

अगर आपको झुमकी की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: rubas, fashion crab,neevh,Timeless desires collection,indiamart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP